लोहरदगा के कुड़ू प्रखंड में नाडेप निर्माण में गड़बड़ी का आरोप, नियमों को ताक पर रख किया जा रहा है काम
एक नाडेप निर्माण के लिए 18 हजार रुपया आंवटित किया गया है. प्राक्कलन के अनुसार नाडेप निर्माण को लिए दस इंच नींव खुदाई के बाद बालू सोलिंग के बाद नाडेप निर्माण का जोड़ाई करना है.
पेयजल तथा स्वच्छता विभाग द्वारा कचरा निस्तारण को लेकर लगभग 18 हजार की लागत से बनने वाले नाडेप निर्माण में भारी गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है. नियमों को ताक पर रखते हुए संबंधित पंचायत के मुखिया बिचौलियों की मिलीभगत से बगैर नींव खुदाई किये ही जमीन के ऊपर से नाडेप का निर्माण करा रहे हैं. इतना ही नहीं घटिया किस्म के ईंट का भी प्रयोग किया जा रहा है.
बताया जाता है कि प्रखंड के 14 पंचायतों में जनसंख्या तथा पंचायत के भौगोलिक क्षेत्रफल को देखते हुए कहीं पचास तो कहीं 40 नाडेप निर्माण के लिए पेयजल तथा स्वच्छता विभाग लोहरदगा के द्वारा संबंधित पंचायत के मुखिया तथा जलसहिया को नाडेप निर्माण के लिए राशि आवंटित की गयी है. एक नाडेप निर्माण के लिए 18 हजार रुपया आंवटित किया गया है. प्राक्कलन के अनुसार नाडेप निर्माण को लिए दस इंच नींव खुदाई के बाद बालू सोलिंग के बाद नाडेप निर्माण का जोड़ाई करना है.
नाडेप निर्माण में ईंट बेहतर क्वालिटी का प्रयोग करना है, लेकिन संबंधित पंचायत के मुखिया बिचौलियों को नाडेप निर्माण का ठेका दे दिये हैं. नाडेप निर्माण में जमीन के ऊपर से नींव की जोड़ाई की जा रही है. बताया जाता है कि नाडेप निर्माण के लिए स्वच्छ भारत, स्वच्छ गांव का नारा दिया गया. नाडेप निर्माण करने का मूल उद्देश्य गांव की सड़कों पर बहनेवाली गंदगी तथा कचड़ा का निस्तारण करते हुए नाडेप में जमा करना है ताकि स्वच्छ भारत, स्वच्छ गांव के नारे को अमली जामा पहनाया जा सकें.
लेकिन कुड़ू प्रखंड के मुखियाओं ने बिचौलियों की मदद से इस अभियान को ठेंगा दिखा रहे हैं. नाडेप निर्माण में गड़बड़ी के बाद नाडेप के ध्वस्त होने की संभावना बढ़ गयी है. इस संबंध में पीएचईडी विभाग के प्रखंड समन्वयक सबरेज आलम ने बताया कि नाडेप का निर्माण मुखिया तथा जलसहिया के माध्यम से कराया जा रहा है. गड़बड़ी की शिकायत मिलेगी तो विभाग को अवगत कराते हुए जांच करायी जायेगी. बीडीओ मनोरंजन कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. गड़बड़ी होगी तो जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जायेगी. गड़बड़ी सहन नहीं होगी.