नहर निर्माण में अनियमितता का आरोप
प्रखंड क्षेत्र के चितरी डांडू पंचायत अन्तर्गत एकागुड़ी में लघु सिंचाई विभाग से बन रहा 1190 मीटर लम्बा नहर निर्माण कार्य में गुणवत्ता का घोर अभाव है.
फोटो. नहर में गुणवत्ता का अभाव सेन्हा. प्रखंड क्षेत्र के चितरी डांडू पंचायत अन्तर्गत एकागुड़ी में लघु सिंचाई विभाग से बन रहा 1190 मीटर लम्बा नहर निर्माण कार्य में गुणवत्ता का घोर अभाव है. इस कार्य के संवेदक किरण सोनम प्राइवेट लिमिटेड हैं लेकिन संवेदक इस कार्य को मुंशी को दे दिया है. निर्माण कार्य का निरीक्षण करने न तो कभी विभागीय अधिकारी आते हैं और न ही संवेदक. ग्रामीणों ने बताया कि ढोडा के मिट्टी वाला बालू एवं अगल बगल के पहाड़ से बे साइज पत्थरों का उपयोग किया जा रहा है. सीमेंट भी प्राक्कलन के अनुरूप नहीं है. जो सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है वह भी काफी कम मात्रा में है.काम कर रहे मजदूरों ने कम मजदूरी देने की शिकायत की है.वही नहर का चौड़ाई भी बहुत कम है.तथा काम कर रहे.उमेश उरांव, धनेश्वर उरांव, रमेश उरांव सहित अन्य मजदूरों ने बताया कि पूर्व में जो कार्य हुआ है.उसमें गुणवत्ता का काफी अभाव देखा गया.परन्तु अब कार्य में कुछ सुधार किया जा रहा है. गुणवत्तापूर्ण कार्य नही होने से किसानों को सिंचाई करने में काफी परेशानी होगी.उसी निमित एकागुड़ी में बन रहा नहर कार्य में मेटेरियल सहित अन्य चीजों में गुणवत्ता का अभाव देखा जा रहा है.इस योजना में ठेकेदार के द्वारा जमकर लूट मचाई जा रही है. लेकिन कोई देखने वाला नहीं है.कार्यस्थल पर कभी इंजीनियर नहीं जाते हैं. प्रशासनिक अधिकारी भी इन योजनाओं पर ध्यान नहीं देते हैं.पंचायती राज के प्रतिनिधि भी खामोश हैं. लोग उन पर भी उंगली उठा रहे हैं. जबकि ये सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. यदि निर्माण कार्य का स्तर नहीं सुधारा गया तो ग्रामीणों ने विरोध करते हुए मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत करने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है