धान कटनी के साथ गेंहू के फसल की बुआई में आयी तेजी

किस्को प्रखंड क्षेत्र में धान की कटाई जोरों पर हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 7:12 PM

किस्को. किस्को प्रखंड क्षेत्र में धान की कटाई जोरों पर हैं.आधे से अधिक धान की कटाई किसानों ने कर ली है.वहीं धान कटाई के साथ साथ किसान गेंहू की फसल की बुआई के लिए जुट गये हैं. खेतों को तेजी से तैयार कर गेंहू की फसल लगायी जा रही है. किस्को प्रखण्ड क्षेत्र के हेसपीढ़ी,लावागाइ,जनवल समेत कई स्थानों पर गेहूं की फसल की बुआई कार्य करने में किसान जुटे हुए हैं. किस्को प्रखंड क्षेत्र के जनवल तालाब,सुकरी नदी जलाशय के सहारे सैकड़ों एकड़ भूमि पर गेहूं की बुआई की जा रही है.पिछले वर्ष पानी के अभाव के बावजूद समय समय पर वर्षा होने के कारण बेहतर गेंहू का उत्पादन हुआ था.नदी तालाबों में पानी पूरी तरह सूखने के बावजूद बेहतर उत्पादन होने से उत्साहित किसानों द्वारा इस वर्ष भी काफी मात्रा में गेहू का बुआई की जा रही है. आसमानी बारिस के आस में इस बार भी गेंहू की फसल लगायी जा रही है. अगर समय समय पर बारिश नहीं हुई,तो जलाशय जल्द ही सूख जायेंगे व पैदावार में गिरावट आयेगी. किसानों का कहना है कि किसान नदी तालाब के सहारे खेती की जाती है. परंतु जल्द ही पानी सूख जाते हैं और भगवान भरोसे खेती टिक जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version