फोटो मृतक वृद्ध लोहरदगा. सेन्हा थाना क्षेत्र के एनएच 143 ए लोहरदगा गुमला मुख्य पथ पर छोटी मस्जिद सेन्हा के समीप मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिसे घायल अवस्था मे ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सेन्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ अनुज रोशन मिंज ने जांचोपरांत मृत घोषित किया. मृतक वृद्ध की पहचान अरु डांड टोली निवासी स्वर्गीय बुधवा उरांव के 60 वर्षीय पुत्र सोमा उरांव के रूप में हुई है. घटना की सूचना थाना प्रभारी अजित कुमार को मिलते ही उनके निर्देश पर एएसआई जमशेद खान दलबल के साथ अस्पताल पहुंच शव को कब्जे में ले घटना का जायजा लिया . इसके बाद पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल लोहरदगा भेजा गया है. बताया जाता है कि वृद्ध अपने घर से निकल कर सेन्हा एल्मुनियम खिड़की दरवाजा का दुकान आया था और वहां से निकल कर लोहरदगा की ओर जा रहा था तभी मोटरसाइकिल चालक ने उसे टक्कर मार दी. दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार तीन घायल सेन्हा. सेन्हा थाना क्षेत्र के मुस्लिम मुहल्ला स्थित छोटी मस्जिद के समीप अनियंत्रित हो कर मोटरसाइकिल बिजली खम्भा से जा टकराया. जिसमे सवार तीन व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल गये. घायलों को 108 एम्बुलेंस के मदद से सदर अस्पताल में लाया गया. बताया जाता है कि दुर्घटना के पश्चात मोटरसाइकिल जेएच 01 सीआर 0684 पर सवार तीनों लड़के गम्भीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान अलग अलग थाना क्षेत्र के रूप में किया गया. इनकी पहचान सेन्हा थाना क्षेत्र के कोयनार टोली निवासी धर्मा उरांव के 14 वर्षीय पुत्र पंकज उरांव तथा झखरा जितिया टोली निवासी स्वर्गीय मनोज उरांव का 16 वर्षीय पुत्र विजय उरांव के रूप में किया जा रहा है जो फिलहाल अपने नानी घर कोयनार टोली में रहता था. तीसरा घायल युवक का पहचान गुमला जिला अंतर्गत घाघरा थाना क्षेत्र के गोया निवासी प्रदीप उरांव का 17 वर्षीय पुत्र मनोज उरांव के रूप में की गयी है. सभी घायलों को इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस की मदद से सदर अस्पताल लोहरदगा में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान पंकज उरांव एवं विकास उरांव की स्वास्थ्य स्थिति को चिंताजनक बताते हुए बेहतर इलाज हेतु रांची रिम्स रेफर कर दिया. वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार रांची रिम्स में इलाज के दौरान पंकज उरांव की मौत हो गयी. जबकि विजय उरांव की चिंता चिंताजनक बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है