अव्यवस्था को दूर करने की गुहार लगायी
सदर अस्पताल लोहरदगा मेन डायलसिस केंद्र की स्थिति खराब है. यहां के सदर अस्पताल की हालत भी पस्त है.
फोट़ो. लोहरदगा का सदर अस्पताल लोहरदगा.सदर अस्पताल लोहरदगा मेन डायलसिस केंद्र की स्थिति खराब है. यहां के सदर अस्पताल की हालत भी पस्त है. अव्यवस्था से लाचार मरीज़ इलाज़ के लिए निजी क्लिनिक में जाने को मजबूर हैं. उक्त बातें लोहरदगा चेंबर ऑफ कार्मस एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष रितेश कुमार ने कही.उन्होंने कहा कि सांसद सुदर्शन भगत के सौजन्य से सदर अस्पताल में किडनी मरीज़ के इलाज़ हेतु डायलसिस केन्द्र की शुरुआत की गयी, ताकि गरीब व लाचार मरीज को सुविधा हो. परन्तु सही तरीके से डायलसिस नहीं होने के कारण मरीज का जीवन खतरे में है. ताज़ा उदाहरण मेनका सिनेमा के समीप रहनेवाले राजेश सोनी विगत दो वर्ष से किडनी रोग से ग्रस्त है तथा पिछले छः माह से डायलासिस से गुजर रहा है. चूंकि राजेश की माली हालत ठीक नही है इसलिए सगे संबंधी तथा दोस्तों की मदद से वह इलाज़रत है तथा सदर अस्पताल में प्रत्येक सप्ताह डायलासिस भी करवा रहा है, परन्तु इस दौरान दो बार ऐसी स्थिति हुई कि उसका सीना में पानी भर गया तथा साँस लेने मे समस्या उत्पन्न हो गयी तथा गम्भीरावस्था में रांची रिम्स रेफर कर दिया गया.बीती रात भी उसके साथ ऐसा ही हुआ . पूरा सीना में पानी भर गया और जब सदर अस्पताल इष्ट मित्र व परिवार लेकर पहुंचे तो अस्पताल प्रबंधन हाथ खड़ा कर दिया तथा रिम्स रांची रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है