9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देशभक्ति का जुनून पैदा करती है सेना की वर्दी

मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में सोमवार को विजय दिवस समारोह आयोजित हुआ

लोहरदगा. मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में सोमवार को विजय दिवस समारोह आयोजित हुआ. विजय दिवस समारोह पर सात सीआरपीएफ जवान व आर्मी जवान सहित कार्यरत आर्मी जवान सम्मानित किये गये. जवानों में नवीन भगत, परमेश्वर उरांव, आनंद भगत, लोकेश तिर्की, जितेंद्र उरांव, महावीर भगत व लालदेव उरांव को सम्मानित किया गया. विजय दिवस पर शहीदों और भारतीय सेना के सम्मान में महाविद्यालय के भैया-बहनों ने देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किया. मौके पर लालदेव उरांव ने कहा कि फौजी यूनिफॉर्म पहनने से फौजियों में जुनून साहस और देशभक्ति पैदा होती है. उन्होंने कहा कि सभी युवाओं को एक अवसर ऐसा जरूर मिलना चाहिए कि जिसमें उन्हें देश सेवा करने का अवसर मिले. महावीर भगत ने सीआरपीएफ प्रशिक्षण के बारे में बताया और कहा कि देश के लिए मर मिटने का जुनून एक अलग चीज होती है. उन्होंने बताया कि कैसे 1971 की लड़ाई में 93000 पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों के सामने घुटने टेक दिए. जितेंद्र उरांव ने सैनिकों के संघर्षों के बारे में बतलाया. इसके पूर्व अतिथियों का परिचय एवं स्वागत ऋद्धि मिश्रा ने किया. कार्यक्रम का संचालन नीतू कुमारी और धन्यवाद ज्ञापन यशोदा कुमारी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें