17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा के नवप्राथमिक विद्यालय कोरगो व आंगनबाड़ी केंद्र में पानी की हुई व्यवस्था

बगड़ू पंचायत के मुखिया रानी मिंज द्वारा पंद्रहवें वित्त की राशि से विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र में पाइपलाइन के माध्यम से पानी की व्यवस्था करायी गयी.

लोहरदगा : लोहरदगा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोरगो में स्थित नवप्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र में मुखिया की पहल से पाइपलाइन द्वारा पानी की व्यवस्था करायी गयी. विद्यालय में अध्ययनरत बच्चे पानी की व्यवस्था विद्यालय में नहीं होने के कारण पानी के लिए नदी तालाब व झरनों पर निर्भर रहते थे. मिड डे मील खाने के बाद बच्चों को पाने के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ता था.

जिसे लेकर बच्चों व शिक्षकों द्वारा कई बार प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को अवगत कराये जाने के बाद भी समुचित व्यवस्था नहीं होने से काफी परेशानी हो रही थी. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र में भी पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. जिसपर बगड़ू पंचायत के मुखिया रानी मिंज द्वारा पंद्रहवें वित्त की राशि से विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र में पाइपलाइन के माध्यम से पानी की व्यवस्था करायी गयी. साथ ही मुखिया द्वारा विद्यालय में हैंडवाश की व्यवस्था भी करायी गयी.

Also Read: लोहरदगा में बोले मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव- ग्रामीणों के द्वार तक पहुंच रही है हमारी सरकार

इसके बाद विद्यालय के बच्चों में काफी खुशी देखने को मिल रही है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र स्थित विद्यालय में पानी की व्यवस्था नहीं होने से बच्चों को काफी परेशानी हो रही थी जिससे अब निजात मिल पाएगी. पाइपलाइन व हैंडवाश की व्यवस्था विद्यालय परिसर में होने से बच्चों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें