आर्य समाज ने कोरोना काल में ली गरीबों की सुध, अन्न वितरण से खिल उठे वंचितों के चेहरे
Jharkhand News, लोहरदगा न्यूज : अखिल भारतीय दयानंद सेवा संघ नई दिल्ली व गुरुकुल शांति आश्रम लोहरदगा के संयुक्त तत्वावधान में अन्न वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ. इसमें अखिल भारतीय दयानंद सेवा संघ के उपप्रधान विनय आर्य, महामंत्री योगेंद्र खट्टर का विशेष योगदान रहा. इस दौरान 150 वंचितों के बीच अन्न वितरण किया गया. इस मौके पर आर्य समाज के समाजसेवी अनिल गुप्ता मुख्य अतिथि थे. अन्न ग्रहण करने के बाद वंचितों के चेहरे खिल उठे.
Jharkhand News, लोहरदगा न्यूज : अखिल भारतीय दयानंद सेवा संघ नई दिल्ली व गुरुकुल शांति आश्रम लोहरदगा के संयुक्त तत्वावधान में अन्न वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ. इसमें अखिल भारतीय दयानंद सेवा संघ के उपप्रधान विनय आर्य, महामंत्री योगेंद्र खट्टर का विशेष योगदान रहा. इस दौरान 150 वंचितों के बीच अन्न वितरण किया गया. इस मौके पर आर्य समाज के समाजसेवी अनिल गुप्ता मुख्य अतिथि थे. अन्न ग्रहण करने के बाद वंचितों के चेहरे खिल उठे.
अनिल गुप्ता ने कहा कि इस तरह के आयोजन की आवश्यकता है. समाज के वंचित, शोषित व पिछड़े लोगों के लिए आर्य समाज सदैव अग्रणी रहा है. मैं दयानंद सेवा संघ नई दिल्ली और गुरुकुल शांति आश्रम का आभारी हूं, जिसने मुझे इस मौके पर आने का अवसर प्रदान किया. गुरुकुल शांति आश्रम के आचार्य शरदचंद्र आर्य ने कहा कि समाज का उपकार करना आर्य समाज का दायित्व है. आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती जी के सिद्धांतों के प्रति आर्य समाज बेहद ही संजीदा है और मैं अखिल भारतीय दयानंदसेवा संघ का आभारी हूं. सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि गुरुकुल शांति आश्रम निरंतर सेवा के कार्य में अग्रणी रहा है. इस करोना काल में गरीबों की चिंता करना प्रशंसनीय है.
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि गुरुकुल शांति आश्रम और आर्य समाज का कार्य अत्यंत प्रशंसनीय है. पिछले कोविड-19 में शांति आश्रम ने जिस तरह से समाज का सेवा किया, वह प्रशंसनीय है. भाजपा नेत्री कलावती ने कहा कि गुरुकुल शांति आश्रम सेवा के साथ-साथ शारीरिक, मानसिक और सामाजिक उन्नति के लिए निरंतर अग्रणी रहा है. इस मौके पर विजय जायसवाल, अजय पंकज, पतंजलि योग समिति के संरक्षक शिव शंकर सिंह, युगेश प्रजापति, महादेव उरांव, गुप्तेश्वर गुप्ता, सतीश जायसवाल, राजवीर आर्य, जोनस तिग्गा, खुशी भारती, जोगिंदर आर्य, संजय सिंह एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra