शिविर में 50.68 लाख की परिसंपत्तियों का वितरण
डालसा के तत्वाधान में रविवार को मेगा लीगल अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में पहुंचे लाभार्थियों के बीच लगभग पचास लाख 68 हजार रुपये की परिसंपतियों का वितरण किया गया
कुड़ू. डालसा के तत्वाधान में रविवार को मेगा लीगल अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में पहुंचे लाभार्थियों के बीच लगभग पचास लाख 68 हजार रुपये की परिसंपतियों का वितरण किया गया. इसके अलावा मनरेगा के तहत लगभग तीन करोड़ मानव दिवस सृजित करते हुए मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य तय किया गया. शिविर को संबोधित करते हुए बीडीओ प्रवेश कुमार साव ने कहा कि मेगा लीगल अधिकारिता शिविर आयोजित करने के पीछे आमजनों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ लाभ दिलाना हैं. जानकारी के अभाव में आमजन सरकार द्वारा दी जाने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं को लाभ नहीं ले पाते हैं. डालसा समय-समय पर मेगा शिविर का आयोजन करते हुए जानकारी व लाभ देता है. शिविर में पहुंचे पैनल अधिवक्ता प्रवीण कुमार भारती ने देश मे लागू नये कानून की जानकारी देते हुए बताया कि कानून में काफी कुछ बदलाव लाया गया है, ताकि आमजनों को कानून की पूरी जानकारी है सके. मौके पर मनरेगा के तहत एक साल के लिए तीन करोड़ 29 लाख मानव दिवस सृजित करते हुए मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य तय किया गया. इसके अलावा कई लोगों को सम्मानित किया गया. मौके पर वरीय अधिवक्ता युगल प्रसाद अग्रवाल सीओ मधुश्री मिश्रा, सुनील चंद्र कुंवर, अवध किशोर प्रसाद,सानिया मंजुल, पर्यवेक्षिका सुलक्ष्णा टुडू, अरबिंदा कुमारी, ज्योति कुमार सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है