Loading election data...

लोहरदगा में ATS ने क्यों मारा छापा ? आर्म्स समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद

लोहरदगा के कुड़ू में आंतकी संगठन अलकायदा के स्लीपर सेल से जुड़े होने के शक में एटीएस ने छापा मारा. इस दौरान एटीएस को दो हथियार, एक एयर गन समेत कई आपत्तिजमक सामान मिला है.

By Sameer Oraon | August 22, 2024 2:18 PM
an image

अमित राज, लोहरदगा : एटीएस झारखंड ने लोहरदगा में आंतकी संगठन अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) के स्लीपर सेल से जुड़े होने के शक गुरुवार सुबह छापा मारा. ये रेड कुड़ू थाना क्षेत्र के चंदलासो पंचायत के कौवाखप गांव में अल्ताफ अंसारी के घर पर पड़ा. इस दौरान एंटी टेररिस्ट स्क्वाड एटीएस को दो कंट्री मेड हथियार और एयरगन बरामद हुआ. हालांकि आरोपी अलताफ अंसारी एटीएस के हाथ नहीं लगा.

एटीएस को क्या सूचना मिली थी

बताया जाता है कि झारखंड एटीएस की टीम को सूचना मिली कि आंतकी संगठन अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) आतंकी संगठन का स्लीपर सेल कुड़ू थाना क्षेत्र के कौवाखाप से आंतकी संगठन का काम संचालन करता है. जिसके बाद एटीएस की टीम गुरुवार सुबह लोहरदगा के कुड़ू पहुंचीं और स्थानीय थाना की पुलिस के सहयोग से कौवाखाप गांव निवासी अल्ताफ अंसारी के मकान में छापामारी करते हुए दो हथियार, एक एयर गन और कुछ अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया. हालांकि एटीएस की टीम इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. पांच घंटे तक चली छापामारी में एटीएस की टीम को हथियार के अलावा कुछ विशेष सफलता हाथ नहीं लगी.

कौन है अल्ताफ अंसारी जिसके घर पर पड़ा छापा

अल्ताफ अंसारी की पत्नी नेहा खातुन और पिता मुस्लिम अंसारी ने बताया कि चार दिन पहले वह जमात के लिए दिल्ली गया है. उसके बाद से उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया है ना ही वह घर वापस लौटा. उसके बारे में बताया जाता है कि तीन साल पहले वह सड़क हादसे का शिकार हो गया था. इसके बाद से वह घर में रहकर खेती-बाड़ी का काम करते हुए जीवन यापन कर रहा था. इससे पहले वह टेंपो चलाता था. थाना क्षेत्र में आतंकी संगठन के स्लीपर सेल की सूचना के बाद भारी संख्या में ग्रामीण उसके घर के पास जमा हो गए थे, जिसे पुलिस ने हटाया. इस पूरे मामले को बताने के लिए न एटीएस झारखंड की टीम और ना ही स्थानीय पुलिस कुछ बताने को तैयार है.

Also Read: लोहरदगा में आसमान से बरसी मौत, खेत में काम करने के दौरान वज्रपात से पुत्र ने तोड़ा दम, पति-पत्नी की हालत गंभीर

Exit mobile version