अविराम के प्रशिक्षुओं ने लहराया डीएलएड परीक्षा में परचम

विराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन टिको कुड़ू के डीएलएड सत्र 2022 - 2024 की प्रशिक्षु राहत परवीन ने झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा जारी डीएलएड कि परीक्षा परिणाम में टॉपर बनी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 7:51 PM

कुड़ू. अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन टिको कुड़ू के डीएलएड सत्र 2022 – 2024 की प्रशिक्षु राहत परवीन ने झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा जारी डीएलएड कि परीक्षा परिणाम में राज्य के लगभग 70 कॉलेज के लगभग 700 प्रशिक्षुओं में अविराम की राहत ने न केवल अविराम महाविद्यालय साथ ही दक्षिणी छोटा नागपुर टॉपर बनने का गौरव हासिल करते हुए कॉलेज तथा लोहरदगा जिला का नाम रौशन किया है. अविराम कॉलेज आफ एजुकेशन टिको कुड़ू के 98 प्रशिक्षुओं प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए डिवीजन डिक्टिंक्शन के साथ रहे. कॉलेज टॉपर राहत परवीन के साथ-साथ कॉलेज के टाप टेन में द्वितीय स्थान पर प्रियंका, तृतीय स्थान पर प्रियंका टोप्पो चतुर्थ स्थान पर सना प्रवीण पंचम स्थान पर रजनी रानी कुजुर छ्ठे स्थान पर श्रवण कच्छप सातवें स्थान पर स्नेहा टोप्पो, आठवें स्थान पर रौनक कुमारी नवम स्थान पर नेहा तथा दशम स्थान पर रिचा रहीं . दक्षिण छोटानागपुर सह कॉलेज टॉपर राहत परवीन लोहरदगा के सेरेंगहातू की रहने वाली है. बताया जाता है कि अविराम के प्रशिक्षु प्रतिवर्ष डीएलएड के वार्षिक परीक्षा में राज्य के टॉपर्स टेन में स्थान हासिल करते हैं, जो लोहरदगा जिले के लिए गौरव की बात है. कॉलेज के सचिव इंद्रजीत कुमार ने प्रशिक्षु समेत सभी स्टाफ को बधाई दी व कहा कि ऐसे ही निरंतर प्रतिभाओं को निखारते हुए जिले का नाम शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाना है. बीएड में भी अविराम के प्रशिक्षु सदैव शीर्ष पर रहते है. रांची विश्विद्यालय में जबकि महाविद्यालय जनजाति बहुत ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है. अनुसूचित जनजाति क्षेत्र में कालेज संचालन होने के बावजूद कभी भी शिक्षा की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया गया. विश्व पटल पर प्रसिद्ध हस्तियां महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय सेमिनार में शामिल होते हैं. जिससे प्रशिक्षुओं का समग्र विकास हो सके तथा शिक्षा जगत में नवीन परिवर्तनों आयामों से परिचय प्राप्त कर सकें. कालेज की प्रशिक्षुओं की सफलता पर कालेज की प्राचार्य डॉ प्रतिमा त्रिपाठी ने कहा कि राहत पढ़ाई के साथ – साथ अन्य क्रियाकलापों में भी सक्रिय रूप से सहभाग करती थीं. मंगलवार को कालेज में टाप टेन सहित सभी सफल प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया गया. मौके पर कालेज के ममता,पवन,पंकज, आफताब,रेणुका, शशि, चिनिबास,कुंदन,मनु तथा अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version