कुड़ू. महिला हिंसा के खिलाफ सोमवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय कुड़ू ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सानिया मंजुल के नेतृत्व में जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. प्रखंड के गांधी मेमोरियल टेन प्लस टू उच्च विद्यालय माराडीह में स्कूली छात्राओं के साथ-साथ आसपास की महिलाएं शामिल हुए. सीडीपीओ सानिया मंजुल ने बताया कि महिला हिंसा को लेकर एक साथ एक आवाज महिला हिंसा के खिलाफ थीम पर आधारित जागरूकता अभियान में विद्यालय की छात्राओं तथा महिलाओं को बताया गया कि महिलाओं, छात्राओं, किशोरियों के साथ मारपीट, महिलाओं को धमकाना तथा ब्लैकमेल करने के खिलाफ, महिलाओं, छात्राओं का पीछा करना, तिरछी नजरों से घुरना, छात्राओं को देखकर अपशब्द या कॉमेंट करना, महिलाओं तथा छात्राओं को गलत तरीके से छुना या जकड़ना, जबरन यौन उत्पीड़न करना, शरीर के संबंध में शर्मिंदा करना, गाली देना, बेइज्जती करना या अपमानित करना सहित महिलाओं, युवतियों व छात्राओं को परेशान करना घोर अपराध की श्रेणी में आता है, साथ ही दंडनीय अपराध है. जागरूकता अभियान में बाल विकास विभाग से सीडीपीओ सानिया मंजुल प्रवेक्षिका सुलक्ष्णा टुडू विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है