वर्ल्ड रेड क्रॉस डे पर जागरूकता कार्यक्रम

बगडू बॉक्साइट माइंस में लोहरदगा के चिकित्सक डॉक्टर गणेश प्रसाद ने बगडू माइंस कार्यालय में वर्ल्ड रेड क्रॉस डे पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 9:50 PM
an image

लोहरदगा. बगडू बॉक्साइट माइंस में लोहरदगा के चिकित्सक डॉक्टर गणेश प्रसाद ने बगडू माइंस कार्यालय में वर्ल्ड रेड क्रॉस डे पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया. . मौके पर सभी कामगारों एवं अधिकारी को गर्मी से बचाव के लिए सुझाव दिया. उन्होंने बीमार होने पर चिकित्सक से इलाज करने के बाद कहीं. कहा कि ग्रामीण इलाके में बीमार होने के बाद लोग झाड़ फूंक एवं देसी पद्धति में समय बर्बाद करते हैं. जिससे मरीजों की स्थिति चिंताजनक हो जाती है. जिसके बाद डॉक्टर से संपर्क किया जाता है. जिससे मरीज के साथ-साथ चिकित्सक को भी परेशानी होती है. मौके पर खान प्रबंधक राजकुमार सिन्हा, अभिनव कुमार, गौरी शंकर, अम्बर सिंह, गिरिराज चित्तौड़ा, श्यामसुंदर एवं अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version