लोहरदगा में सात साल से बीएओ का पद खाली, जनसेवक संभाल रहे काम

साल 2016 में निवर्तमान कृषि पदाधिकारी रामप्रवेश वर्मा का स्थानांतरण हो गया था तब से आज तक प्रखंड कृषि पदाधिकारी की नियुक्ति कुड़ू प्रखंड में नहीं हो पायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2023 2:46 PM

कुड़ू : केन्द्र तथा राज्य सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रयासरत हैं. सवाल उठता है कि किसानों का आय कैसे दोगुनी होगी, जहां प्रखंड कृषि पदाधिकारी का पद सात साल से प्रभार में चल रहा है. कृषि कार्यों के लिए बहाल हुए कर्मी पंचायत सचिव से लेकर मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास समेत अन्य कार्य कर रहे हैं. रबी फसल लगाने का समय चल रहा है किसान बगैर किसी कृषि सलाह के रबी फसल लगाने में जुटे हुए हैं. किसानों को कृषि सलाह समय पर नहीं मिल पा रहा है.

जनसेवक संभाल रहे मनरेगा व पंचायत सचिव का काम: प्रखंड में प्रखंड कृषि पदाधिकारी का पद सात साल से प्रभार में चल रहा है. साल 2016 में निवर्तमान कृषि पदाधिकारी रामप्रवेश वर्मा का स्थानांतरण हो गया था तब से आज तक प्रखंड कृषि पदाधिकारी की नियुक्ति कुड़ू प्रखंड में नहीं हो पायी है. एक साल तक जनसेवक महतम यादव, एक साल अयूब अंसारी, चार सालों तक जनसेवक किशोर उरांव व पिछले तीन माह से बीएओ का प्रभार सुनीलचंद्र कुंवर संभाले हुए हैं. प्रखंड में जनसेवक के 14 पद सृजित किया गया है जबकि कार्यरत 12 है. इसमें सुनीलचंद्र कुंवर, चंद्रनाथ साहू, माधो भगत, सुजीत कुमार, प्रतिभा महिमा कुजुर, लक्की उर्बन लकड़ा, रीना उरांव, मनोज कुमार, विनय उरांव, रामसहाय टाना भगत, दिलिप विरेंद्र लकड़ा, तथा अवध किशोर प्रसाद शामिल हैं. इनमें छह रामसहाय टाना भगत, दिलिप विरेंद्र लकड़ा, सुजीत कुमार, विनय उरांव, माधो भगत व सुनीलचंद्र कुंवर पंचायत सचिव के प्रभार में मनरेगा, 14 वें वित्त तथा 15 वें वित आयोग समेत पंचायत का कार्य संभाले हुए हैं.

Also Read: गढ़वा का ठेकेदार लोहरदगा के मजदूरों का कर रहा है शोषण, श्रम अधीक्षक ने कही कार्रवाई की बात

सुनीलचंद्र कुंवर प्रभारी बीएओ से लेकर पंचायत सचिव व अन्य कार्यालय का काम संभाल रहे है. रीना उरांव वृद्धा पेंशन से लेकर सभी तरह के पेंशन का काम देख रही है. चंद्रनाथ साहू कार्यालय का काम देख रहे हैं, अवध किशोर प्रसाद प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के प्रभार में है साथ ही शेष जनसेवकों को प्रधानमंत्री आवास योजना की निगरानी से लेकर मतदाता सूची व अन्य कार्य कराया जा रहा है. सवाल उठना लाजिमी है कि कृषि कार्यों के लिए बहाल हुए कर्मी कृषि कार्य छोड़ दूसरे काम करेंगे,किसानों को समय पर कृषि कार्यों के लिए सलाह नहीं मिलेगी, तो किसानों की आय कैसे दोगुनी होगी. रबी फसल लगाने का समय चल रहा है किसान रबी फसल लगाने के लिए खेत तैयार करने में जुट गये हैं. कुछ स्थानों पर रबी फसल बुआई कार्य प्रगति पर है साथ ही सब्जी खेती आलू, मटर, लहसुन से लेकर अन्य फसल लगाने का काम तेजी से चल रहा है .इस हालात मे किसानों को कृषि सलाह कहां तथा कैसे व कौन देगा.

Next Article

Exit mobile version