महाबीर के परिजनों से मिले बीडीओ, हाथियों की गतिविधियों की ले रहें जानकारी

महाबीर के परिजनों से मिले बीडीओ, हाथियों की गतिविधियों की ले रहें जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 5:14 PM
an image

कुड़ू. थाना क्षेत्र के चंदलासो के किसान महाबीर उरांव की हाथियों के द्वारा कुचल कर मार डालने की घटना के बाद बीडीओ प्रवेश कुमार साव परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे. तथा सरकार के द्वारा मिलने वाली मुआवजा राशि जल्द दिलाने का भरोसा दिया, इतना ही नहीं पीड़ित परिवार की मुखिया सोमारी उरांव को चुनाव के बाद विधवा पेंशन तथा प्रखंड कार्यालय से मिलने वाली सुविधाएं दिलाने का भरोसा दिया है. बुधवार को हाथियों के जोंजरो चाल्हा पतरा मे पहुंचने की सुचना के बाद दिनभर हाथियों की गतिविधियों की जानकारी लेते रहे तथा उपायुक्त डॉ बाघमारे प्रसाद कृष्ण को पूरी जानकारी देते रहें. दोपहर बाद बीडीओ प्रवेश कुमार साव जोंजरो चाल्हा पतरा पहुंचे तथा वन विभाग के साथ मिलकर ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की माइक से घोषणा की. बताया जाता है कि सोमवार रात को चंदलासो डैम के समीप घटित किसान महाबीर उरांव की हाथियों के झुंड के द्वारा कुचलने की सूचना के बाद रात दस बजे कुड़ू सीएचसी पहुंचे तथा पूरे मामले की जानकारी ली. पीड़ित परिवार से मिलने चंदलासो गांव पहुंचे परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया इसके बाद घटनास्थल चंदलासो डैम पहुंचे. मौके को जायजा लेने के बाद वन विभाग के द्वारा हाथियों को खदेड़ने की जानकारी ली तथा जिला प्रशासन को अवगत कराया. इसके बाद कुड़ू थाना प्रभारी से मिलकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा भेजने में मदद की. दूसरी तरफ बुधवार को बीडीओ प्रवेश कुमार साव जोंजरो चाल्हा पतरा पहुंचे तथा हाथियों के गतिविधियों की जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version