15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनवरी में होगा बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट

पूर्व सांसद ने कहा, हरभजन सिंह, मनु भाखर और जसपाल राणा ने भी आने की सहमति दी

लोहरदगा.पूर्व सांसद और लोहरदगा जिला स्विमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि लोहरदगा में तैराकी का इतिहास छह दशक पुराना है. यहां के कई तैराक नेशनल लेवल में अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवाया है. हम खेल को बढ़ावा देने के लिए हर संभव सहयोग करेंगे.उन्होंने बताया कि दिसंबर या जनवरी में लोहरदगा में बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया जायेगा. इसमें हरभजन सिंह अतिथि के रूप में शामिल होंगे.उनसे इस बाबत सहमति मिल गयी है. यही नहीं लोहरदगा शूटिंग रेंज में जसपाल राणा और भारत की ओलंपिक में पदक जीतने वाली मनु भाकर भी लोहरदगा आने पर सहमति दे है.प्रतियोगिता बलदेव साहु कालेज स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है. मौके पर मंत्री डा.इरफान अंसारी, डा.रामेश्वर उरांव, एसपी हारिश बिन जमा ,डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, हाजी अब्दुल जब्बारुल, संदीप मिश्रा, दीपक मुखर्जी, सैफ सहित बडी संख्या में लोग मौजूद थे.

मांगों के समर्थन में आइसीटी इंस्ट्रक्टर अनशन पर बैठे

लोहरदगा. आइसीटी इंस्ट्रक्टर फिर से आंदोलनरत अनिश्चितकालीन धरना के साथ साथ निष्कासित किये गये इंस्ट्रक्टर अनशन पर बैठ गये हैं. ज्ञात हो कि पांच अगस्त से चल रही धरना प्रदर्शन के बाद आठ अगस्त को जेइपीसी और संघ के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता हुई थी. जिसमें 20 अगस्त तक मांगों को लेकर सकारात्मक कार्यवाही करने और धरना में शामिल होने वाले सदस्यों पर किसी तरह की कार्यवाही नहीं करने का लिखित आश्वासन मिला था. परंतु 20 अगस्त तक जेइपीसी की तरफ से मांगों को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की गयी और न ही कोई सूचना दी गयी. साथ ही साथ कंपनी ने तन्मय कुमार, सुमंत कुमार और एक अन्य महिला इंस्ट्रक्टर को कार्य से निष्कासित कर दिया. साथ ही कंपनी के जिला समन्वयकों ने लगातार इंस्ट्रक्टरों को डराया और धमकाया. सम्मानजनक वेतन, समायोजन के साथ-साथ निकाले गये सभी इंस्ट्रक्टरों को फिर से बहाल करने की मांगों को लेकर राज्य के समस्त इंस्ट्रक्टर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं. इनमें निष्कासित किये गये इंस्ट्रक्टर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें