कुड़ू. नेशनल हाइवे 75 कुड़ू – रांची मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के बैंक आफ इंडिया कुड़ू शाखा के समीप शनिवार शाम को बाइक सवार दो युवक ने पैदल घर के बाहर निकले अधेड़ को टक्कर मार दिया. घटना के बाद बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए कुड़ू सीएचसी पहुंचाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के मकांदू गांव निवासी संजय उरांव तथा इमरान पवरियां एक बाइक में सवार होकर कुड़ू से अपने घर मकांदू लौट रहे थे इसी बीच बैंक आफ इंडिया कुड़ू शाखा के समीप कुड़ू निवासी चमरा उरांव पैदल सड़क किनारे से अपने घर जा रहा था इसी बीच सामने से आ रही वाहन के लाइट के कारण बाइक सवार युवकों को पैदल चल रहा अधेड़ नजर नहीं आया तथा जोरदार ठोकर अधेड़ को बाइक सवार ने मार दिया. घटना के बाद बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. सड़क दुघर्टना की सूचना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे तथा तीनों को इलाज के लिए कुड़ू सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है