कुड़ू बाजार से बाइक की चोरी

थाना क्षेत्र में गुरुवार को कुड़ू बाजार में सब्जी खरीदने आये एक ग्राहक की बाइक अज्ञात चोरों ने चुरा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 7:00 PM

कुड़ू. थाना क्षेत्र में गुरुवार को कुड़ू बाजार में सब्जी खरीदने आये एक ग्राहक की बाइक अज्ञात चोरों ने चुरा लिया. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के जांगी गांव निवासी बसंत महतो अपनी बाइक (जेएच 08 सी 9972) से कुड़ू बाजार सब्जी खरीदने आया हुआ था. बाइक को खड़ी करने के बाद सब्जी खरीदने बाजार के अंदर गया. आधा घंटा के बाद जब वापस लौटा तों बाइक अपने स्थान से गायब था. काफी खोजबीन के बाद जब कुछ पता नहीं चल पाया तो कुड़ू पुलिस को सूचना दी. बताया जाता है कि पिछले एक माह से कुड़ू बाजार में बाइक चोरी की यह चौथी वारदात है. थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो ने बताया कि सूचना मिली है कि बाइक चोरी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version