घर से बाइक की चोरी, मामला दर्ज

घर से बाइक की चोरी, मामला दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2020 5:30 AM

सेन्हा : सेन्हा थाना क्षेत्र के कुंदगड़ी गांव निवासी दासु उरांव पिता बिंदे उरांव की मोटरसाइकिल बीते रात चोरों ने चुरा लिया. जानकारी अनुसार दासू उरांव अपने घर के बरामदे में अपनी होंडा साइन बाइक नंबर जेएच 01 डीसी 3770 को खड़ा कर सो गया.

सुबह उठा तो देखा की बाइक गायब है. अगल- बगल से पूछताछ करने के बाद भी बाइक का पता नहीं चला़ इसके बाद उसने सेन्हा थाना में गाड़ी चोरी हो जाने के संबंध में आवेदन दिया. उसके आवेदन पर सेन्हा थाना में मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल की जा रही है.

Post by : Pritish Sahay