डायन बिसाही के आरोप में हुई थी भंडरा की रहने वाली बिरसमुनी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

भंडरा थाना के बिटपी निवासी बिरसमुनी उरांव के 12 दिन तक लापता रहने के बाद एक कुआं से शव मिलने की घटना का उद्भेदन भंडरा पुलिस ने कर लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2021 1:46 PM

भंडरा : भंडरा थाना के बिटपी निवासी बिरसमुनी उरांव के 12 दिन तक लापता रहने के बाद एक कुआं से शव मिलने की घटना का उद्भेदन भंडरा पुलिस ने कर लिया गया है. भंडरा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार तिवारी ने बताया कि बिरसमुनी उरांव की हत्या बीटपी गांव के युवक महादेव उरांव (पिता- स्व विशु उरांव) व भरनो थाना के अमलिया गांव निवासी पंचू उरांव (पिता- स्व तेंबा उरांव) द्वारा की गयी थी.

शव को बिजली तार से तीन जगह पत्थर बांध कर कुआं में डाल दिया गया था. दोनों युवकों ने बिरसमुनी उरांव की हत्या करने की बात स्वीकारी है. दोनों ने बताया कि बिरसमुनी उरांव डायन बिसाही का काम करता था. इस कारण से उसकी हत्या की गयी है. धारा 302, 201/34 भादवि के तहत दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version