भाजपा अराजक स्थिति बनाने में लगी है : इरफान अंसारी
सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी शनिवार को कुड़ू पहुंचे.
फोटो कांग्रेसी नेताओं तथा कार्यकर्ताओ से मिलते मंत्री इरफान अंसारी कुड़ू. सुबे के ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी शनिवार को कुड़ू पहुंचे. कांग्रेसी नेता पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष जफर खान के आवास पर कांग्रेसी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए संगठन को मजबूत बनाने तथा आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत का परचम लहराने का टिप्स दिये . मौके पर मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य में भाजपा अराजकता फैलाने का काम कर रही है.राज्य गठन के 24 साल के भीतर भाजपा ने लगभग 16 साल राज्य की सत्ता का सुख भोगा, लेकिन राज्य का अपेक्षित विकास नही कर पायी. पिछले पांच सालों से राज्य की झामुमो, कांग्रेस तथा राजद की गठबंधन सरकार बेहतर कार्य कर रही है तो भाजपा राज्य की सत्ताधारी दल को तोड़ने तथा राज्य की चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने पर लगी हुई है. आमजन भाजपा के कारनामे से वाकिफ हो चुकी है. राज्य की हेमंत सोरेन सरकार बेहतर कार्य कर रही है. जिस तरह लोकसभा चुनाव में राज्य की जनता ने भाजपा को आईना दिखाते हुए नकार दिया. इसी तरह विधानसभा चुनाव में भाजपा का मंसूबा विफल होगा तथा राज्य में दोबारा हेमंत सोरेन की सरकार बनेगी. मंत्री इरफान अंसारी ने लोहरदगा विधानसभा में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए नेताओं तथा कार्यकर्ताओ को जमीन पर काम करने की नसीहत दी. मौके पर विधायक रामचंद्र सिंह कांग्रेसी नेता जफर खान,फहद खान,हाजी सदरूल अंसारी, सबीर अंसारी सहित अन्य कांग्रेसी नेता तथा कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है