भाजपा संगठन नहीं, शक्ति का नाम हैं : सुनीता सिंह

भारतीय जनता पार्टी, कुड़ू मंडल भाजपा प्रखंड कार्यसमिति की बैठक हुई

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 9:39 PM

कुड़ू. भारतीय जनता पार्टी, कुड़ू मंडल भाजपा प्रखंड कार्यसमिति की बैठक हुई. बैठक में प्रखंड के सभी 88 मतदान केंद्र के बूथ संयोजक, सह संयोजक से लेकर पंचायत अध्यक्ष, सचिव तथा प्रखंड कार्यसमिति के सदस्य शामिल हुए. प्रखंड कार्यसमिति की बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा लोहरदगा विधानसभा प्रभारी सुनीता सिंह तथा कुड़ू प्रखंड प्रभारी जगनंदन पौराणिक मुख्य रूप से शामिल हुए. बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा विधानसभा प्रभारी सुनीता सिंह ने कहा कि राज्य की झामुमो, कांग्रेस तथा राजद गठबंधन सरकार से जनता त्रस्त हो गयी है. ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे राज्य सरकार ने ठगा नहीं है. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लटकाने का काम राज्य की हेमंत सोरेन सरकार कर रही है. विधानसभा चुनाव 2019 में गठबंधन दल के नेता हेमंत सोरेन ने घोषणा की कि हर साल पांच लाख युवाओं को रोजगार देंगे, राज्य मेंं पलायन रोकते हुए सभी मजदूरों को रोजगार दिया जायेगा, महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विशेष योजना का संचालन किया जायेगा, किसानों को सालों भर खेती के लिए सिंचाई योजनाओं को धरातल पर उतारते हुए खेतों तक पानी पहुंचाने का काम किया जायेगा . रोजगार नहीं देने पर शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा. हर साल पांच लाख युवाओं को नौकरी नहीं देने पर राजनीति से संन्यास ले लेंगे. राज्य में गठबंधन सरकार के पांच साल पूरे होने वाले हैं, लेकिन पांच लाख युवाओं को पांच साल में सरकारी नौकरी नहीं दी गयी है. पांच लाख नौकरी नहीं देने का वादा याद कराने भाजयुमो नेता तथा कार्यकर्ता सड़क पर उतरे तो भाजयुमो के आंदोलन को दबाने के लिए हिटलर की तरह पानी की बौछारें से लेकर रबर गोली तथा आंसू गैस के गोले दागे गये. कुड़ू प्रखंड प्रभारी जगनंदन पौराणिक ने कहा कि भाजपा के हर नेता तथा कार्यकर्ता प्रखंड से निकलकर पंचायत व मतदान केंद्र तक जायेंगे तथा हेमंत सोरेन सरकार की विफलताओं से आमजनों को अवगत कराने का काम करेंगे. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा आमजनों के विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे. कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष विश्वजीत भारती ने कहा कि भाजपा के हर कार्यकर्ता अपने मतदान केंद्र पर चुनाव में लग जायें. आनेवाला समय भाजपा नेताओं तथा कार्यकर्ताओं का होगा. बैठक को कई अन्य ने संबोधित किया. मौके पर बिनोद कुमार राम, बरूण बैठा, धीरज प्रसाद, ब्रजकिशोर प्रसाद, राजू कुमार रजक, दुबराज वर्मा, रामखेलावन राम, अमित कुमार बंटू, राजेश कुमार, शशि कुमार, राजकिशोर महतो, कपिन्द्र महतो, रामस्वारथ साहू, सुभाष चन्द्र यादव, मीना बाखला, अविनाश सिंह, यदुनंदन तिवारी,संजय चौधरी,सुकर सुधाकर इंदवार, दीपक पासवान सहित सभी बूथ संयोजक सह संयोजक सभी पंचायत अध्यक्ष, सचिव तथा अन्य भाजपा नेता तथा कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version