27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा संविधान को समाप्त करने की साजिश रच रही है

लोहरदगा लोकसभा चुनाव में इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई.

लोहरदगा. लोहरदगा लोकसभा चुनाव में इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए झामुमो के जिलाध्यक्ष मोजम्मिल अहमद ने कहा कि यह चुनाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने कार्यकताओं को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने गांव पंचायत पर ध्यान केंद्रित करें. उन्होंने कहा कि झारखंड की अस्मिता, देश का संविधान, आपसी समरसता और भाईचारा को कायम रखना है, तो हमें इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सुखदेव भगत को भारी बहुमत से जीता कर गठबंधन को मजबूती प्रदान करनी होगी. यह चुनाव आम चुनाव होकर भी देशवासियों के लिए बेहद खास है. पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनुपमा भगत ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जनता को गुमराह किया है, देश में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ी है. भाजपा लोकतंत्र और संविधान को समाप्त करने की साजिश रच रही है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को को झूठे मुकदमे में जेल भेजा जाना इसी साजिश का परिणाम है.ऐसे में इंडिया गठबंधन ही देश का बेहतर विकास कर सकता है. उन्होंने कहा कि प्रत्याशी सुखदेव भगत को विजयी बनायें. मौके पर विनोद यादव, समीद अंसारी, अनिल उरांव, मुकेश साहू, राधा तिर्की, अजय उरांव, सरिता भगत, रेखा उरांव, सोमी कुमार, संतोष उरांव, सुनील राम, राजेश कुमार, सयामनंदल लोहरा, सातिम टोप्पो, मंसूर अंसारी, अरविंद कुमार, शंकर उरांव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें