प्रखंड मुख्यालय भगवान भरोसे, 12 बजे तक नहीं पहुंचे अधिकारी
प्रखंड आपूर्ति विभाग को छोड़ सभी विभागों में लटका रहा ताला.
किस्को. किस्को प्रखण्ड मुख्यालय में अधिकांश अधिकारी व कर्मी नदारत रहते हैं. शनिवार को साप्ताहिक बाजार होने के बावजूद 12 बजे के बाद भी बीडीओ,समेत सभी अधिकारी गायब थे. प्रखंड मुख्यालय में सफाईकर्मी व आपूर्ति पदाधिकारी को छोड़ कोई अधिकारी उपस्थित नहीं थे. प्रखंड मुख्यालय के सभी विभागों में ताला लटका रहा. वहीं अपने काम को लेकर मुख्यालय पहुंचे लोग इधर-उधर भटकते रहे. ग्रामीण व उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के जनता अपनी कार्यों को लेकर प्रखंड मुख्यालय पहुंचते हैं. जहाँ उनको अपने कार्य कराना मील का पत्थर साबित होता है. लोग अपने कार्यो को छोड़कर मुख्यालय पहुंचते हैं. जहाँ काम नहीं होने से लोग अधिकारियों को कोसते हुए घर लौट जाते हैं. कुछ अधिकारी तो बगैर छुट्टी के ही सप्ताह भर गायब रहते हैं. प्रखंड मुख्यालय में अधिकांश दिनों में विभिन्न विभागों के कार्यालय में ताला लटका रहता है. जबकि बाजार होने के कारण लोग इसी दिन मुख्यालय पहुंचते हैं.शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी 12 बजे के बाद भी मुख्यालय पहुंचे. कृषि पदाधिकारी केबीके में होने के कारण मुख्यालय नही पहुँचे,जबकि 12 बजे तक प्रखण्ड के कई विभाग का कार्यालय नहीं खुली थी.वहीं नजारत कृषि,कल्याण,एवं आपूर्ति व आवास को छोड़ अन्य सभी विभागों में भी ताला लटका हुआ था. ग्रामीणों का कहना है कि जब ब्लॉक में बीडीओ साहब ही समय पर नही पहुंचते,तो अन्य क्या पहुंचेंगे.अधिकारी व कर्मी मनमर्जी करते हैं.ब्लॉक पहुँचने के बाद अधिकांश अंचल कर्मचारी,एवं प्रखण्ड कर्मी व अधिकारी होटलों में चाय पीते हुए नजर आते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है