Loading election data...

बूथ जागरूकता समूह की बैठक सम्पन्न

प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में बुधवार को प्रखंड सहायक निर्वाचन पदाधिकरी छंदा भटाचार्य के नेतृत्व में बूथ जागरूकता समूह की बैठक हुई

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 4:28 PM

बैठक करती बीडीओ

कैरो. प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में बुधवार को प्रखंड सहायक निर्वाचन पदाधिकरी छंदा भटाचार्य के नेतृत्व में बूथ जागरूकता समूह की बैठक हुई. बूथ जागरूकता समूह की बैठक के माध्यम से छंदा भट्टाचार्य ने कहा कि आगामी 13 मई 2024 को लोहरदगा लोकसभा चुनाव की तिथि निर्धारित है.ऐसे परिस्थिति में प्रखंड के सभी बीएलओ,बीएलओ पर्यवेक्षक एवं बूथ जागरूकता समूह के पारा शिक्षक,जल सहिया,स्वस्थ्य सहिया,विधालय के प्रधानध्यापक लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें. ताकि मतदान प्रतिशत अच्छा हो व एक सही व्यक्ति का चुनाव हो सके.कैरो प्रखंड में चुनाव का प्रतिशत बेहतर रहा है .परंतु मतदान प्रतिशत को बेहतर से बेहतर करना हम सभी की जिम्मेवारी है. सभी बूथ जागरूकता समूह के सदस्य अपने अपने क्षेत्र में लगातार जागरूकता कार्यक्रम करें. साथ ही डोर टू डोर जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें. मौके पर बीएलओ पर्यवेक्षक किशोर उरांव, रघुनाथ मुंडा, अमन शिखर, शिक्षक अमरेंद्र यादव, मुमताज अंसारी,ओमप्रकाश मिश्रा, सेविका सिरोमनि मिंज, अखतरुणं निशा, सुगिया कुजूर, स्वस्थ्य सहिया जुबेरा खातून, बीएलओ सुनीता देवी, सुचित्रा उरांव, सरोज उरांव, रुक्मिणी उरांव,नसीमा खातून आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version