12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर प्रदेश में हत्या कर फरार इनामी अभियुक्त कुड़ू से गिरफ्तार, रखा गया था 10 हजार का इनाम

पुलिस को जांच में पता चला कि माहेश्वरी देवी की हत्या कुड़ू थाना क्षेत्र के टाकू गांव निवासी सोमरा उरांव के पुत्र सुरेंद्र उरांव ने पैसों के लालच में किया था. माहेश्वरी देवी की हत्या करने के बाद पैसे तथा अन्य सामान छीन कर सुरेंद्र फरार हो गया था.

उत्तर प्रदेश के चुनार थाना क्षेत्र के ईंट भट्टा में चार साल पहले महिला की हत्या कर फरार हुए अभियुक्त को उत्तर प्रदेश की पुलिस ने कुड़ू पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर उतर प्रदेश ले गयी. बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र के एक ईंट भट्ठा में साल 2017 गुमला जिले के नंदी गांव निवासी माहेश्वरी देवी की हत्या कर दी गयी थी. पुलिस की जांच में पता चला था कि महिला माहेश्वरी देवी को पहले शराब पिलाया गया, उसके बाद गला दबा कर हत्या करने के बाद साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से चेहरे को पत्थर से कुचल दिया गया था.

पुलिस को जांच में पता चला कि माहेश्वरी देवी की हत्या कुड़ू थाना क्षेत्र के टाकू गांव निवासी सोमरा उरांव के पुत्र सुरेंद्र उरांव ने पैसों के लालच में किया था. माहेश्वरी देवी की हत्या करने के बाद पैसे तथा अन्य सामान छीन कर सुरेंद्र फरार हो गया था. उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार सुरेंद्र की तलाश में छापामारी कर रही थी.

लेकिन सुरेंद्र पुलिस को चकमा देकर फरार हो जा रहा था. फरार अभियुक्त के ऊपर उत्तर प्रदेश पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. मंगलवार को उत्तर प्रदेश के चुनार थाना की पुलिस कुड़ू पहुंची. थाना प्रभारी अनिल उरांव ने जांच कराने के बाद सुरेंद्र के घर में छिपे होने की जानकारी मिली. इसके बाद कुड़ू पुलिस की सहयोग से उत्तर प्रदेश पुलिस ने टाकू से सुरेंद्र उरांव को गिरफ्तार करते हुए मेडिकल जांच के बाद उत्तर प्रदेश ले गयी. छापामारी अभियान में कुडू थाना प्रभारी अनिल उरांव, पुअनि राधा रागिनी, सअनि राजकुमार बैठा सहित चुनार थाना की पुलिस शामिल थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें