इंटरनेशनल गीता ओलिंपियाड में ब्रजेश पाठक को प्रथम स्थान मिला
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय ने वर्ष 2024 में आनलाइन माध्यम से आयोजित इंटरनेशनल गीता ओलिंपियाड् में लोहरदगा जिले के ब्रजेश पाठक को कर्नाटक राज्यस्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है.
लोहरदगा.
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय ने वर्ष 2024 में आनलाइन माध्यम से आयोजित इंटरनेशनल गीता ओलिंपियाड् में लोहरदगा जिले के ब्रजेश पाठक को कर्नाटक राज्यस्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. ज्ञात हो इस इंटरनेशनल गीता ओलिंपियाड् की परीक्षा 14 एवं 15 मई 2024 को प्रातः 10 बजे ली गयी थी. इसके लिए चार जनवरी 2024 से ही पंजीकरण शुरू कर दिया गया था. पंजीकरण चार स्तर पर किया गया था. जिसमें पार्थ स्तर, कृष्ण स्तर, अर्जुन स्तर और केशव स्तर. इस प्रतियोगिता में देश विदेश के हजारों प्रतिभागियों ने www.sanskritolympiad.in वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण किया तथा पंजीकृत लॉगिन आइडी और पासवर्ड के माध्यम से 14 एवं 15 मई को ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा दी. परीक्षा में दो अंक के 50 प्रश्न पूछे गए थे. ब्रजेश पाठक ने 20 मिनट 19 सेकेंड में सभी प्रश्नों के सही उत्तर देकर 100 में से 100 अंक प्राप्त किये तथा कर्नाटक राज्यस्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करके जिले को गौरवान्वित किया है. 16 दिसम्बर 2024 को केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्रीराजीव गांधी परिसर, श्रृंगेरी कर्नाटक के निदेशक प्रो. हंसधर झा जी ने ब्रजेश को स्मृति चिन्ह एवं श्रीमद्भगवद् गीता प्रदान करके सम्मान्नित करते हुए कहा कि अब आप गीता के प्रामाणिक विद्वान् हो गये हैं. वर्तमान में वे केंद्रीय संस्कृत विश्व विद्यालय के राजीव गाँधी परिसर श्रृंगेरी कर्नाटक के ज्योतिष विभाग में बतौर सहायक प्राध्यापक अपनी सेवा दे रहे हैं. ब्रजेश अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने गुरुजनों एवं माता-पिता को देते हैं. ब्रजेश की इस सफलता पर मदन मोहन पाठक, राजेन्द्र पाठक, भानुमति देवी, वैद्यनाथ मिश्र, शैलेन्द्र साहु, श्रवण कुमार, सूर्यनारायण पाठक, विवेक कुमार, कैलाश केसरी आदि गणमान्य जनों ने शुभकामना दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है