19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा में गंदगी से बजबजा रहा है बुचा तालाब, दुर्गंध से लोग परेशान

सड़ी व खराब सब्जियों को लोग इसी तालाब के किनारे फेंक देते हैं. आसपास के इलाके के लोग गंदगी से काफी परेशान हैं. सुअर और कुत्ते इसी गंदगी में लोटते रहते हैं.

लोहरदगा शहरी क्षेत्र के अपर बाजार ईस्ट गोला रोड स्थित बुचा तालाब के आसपास का इलाका महामारी को आमंत्रण दे रहा है. प्राचीन बुचा तालाब पूरी तरह प्रदूषित हो गया है. कारण यहां गंदगी फेंकी जाती है. मृत पशुओं को भी लोग यहीं फेंक देते हैं. जिसके दुर्गंध से आसपास के लोगों का रहना मुश्किल हो गया है. हालत यह है कि तालाब में गंदगी का ढेर लगा है और दूषित पानी से उठ रही दुर्गंध से आसपास का इलाका भी प्रभावित हो रहा है. इस तालाब के आसपास सब्जी बेचने वालों की कतार लगी रहती है.

Also Read: लोहरदगा : कुड़ू में आदिवासी जमीन की हेराफेरी से नाराज ग्रामीणों ने सीओ के खिलाफ खोला मोर्चा, फूंका पुतला

सड़ी व खराब सब्जियों को लोग इसी तालाब के किनारे फेंक देते हैं. आसपास के इलाके के लोग गंदगी से काफी परेशान हैं. सुअर और कुत्ते इसी गंदगी में लोटते रहते हैं. एक तरफ स्वच्छ भारत अभियान की बात होती है, तो दूसरी तरफ बुचा तालाब का यह इलाका इस अभियान को मुह चिढ़ा रहा है. नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारी बेखबर हैं. इलाके के लोगों का कहना है कि नगर परिषद के अधिकारी कभी इधर भी आकर सफाई अभियान चलायें तो बेहतर होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें