बाल विवाह रोकथाम को लेकर कैंडल मार्च
प्रखंड मुख्यालय ग्राम कैरो आदिवासी मुहल्ला में एलजीएसएस संस्थान के तत्वावधान में प्रखंड समन्वयक संदीप रविदास के नेतृत्व में बाल विवाह मुक्त गांव बनाने को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया.
फोटो:-केंडल मार्च निकालते लोग कैरो. प्रखंड मुख्यालय ग्राम कैरो आदिवासी मुहल्ला में एलजीएसएस संस्थान के तत्वावधान में प्रखंड समन्वयक संदीप रविदास के नेतृत्व में बाल विवाह मुक्त गांव बनाने को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया. संदीप रविदास ने कैंडल मार्च के माध्यम से कहा कि कैंडल मार्च का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह, बाल श्रम, बाल यौन शोषण पर अंकुश लगाने के साथ -साथ सामाज गांव से पूरी तरह बाल विवाह मुक्त बनाना है. कैंडल मार्च के माध्यम से उपस्थिति लोगों ने गांव का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा, सब स्कूल जायेगा, गांव में किसी भी बच्चे से मजदूरी न कराये स्कूल भेजे,गांव में 18 वर्ष एवं 22 वर्ष से पहले बालक,बालिका का विवाह न करे,गांव में किसी भी वर्ग के बालक बालिका का शौषण न करे जैसे अनेकों नारे लगाये गये. बाल विवाह पर रोक थाम व जागरूकता के लिए दिलायी गयी शपथ फोटो. शपथग्रहण करते जवान सेन्हा. बाल विवाह पर अंकुश लगाने के लिये जागरूकता को लेकर पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस जवानों को सेन्हा थाना परिसर में थाना प्रभारी के द्वारा शपथ दिलायी गयी. विदित हो कि सेन्हा थाना क्षेत्र में ग्रामीणों के बीच जागरूकता को लेकर पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमां के निर्देश पर बुधवार को थाना परिसर में शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम में थाना प्रभारी अजित कुमार द्वारा कार्यरत सभी पुलिस पदाधिकारी को क्षेत्र में बाल विवाह पर अंकुश लगाने का दिशा में कार्य करने तथा ग्रामीण महिला पुरुष को जागरूक करने को लेकर शपथ दिलायी गयी. साथ ही बताया गया कि जनकारी के अभाव में आज भी जगह जगह पर बाल विवाह हो रहा है.जिससे की समाज के बीच में बुरा परिणाम देखने को मिलता है. थाना प्रभारी अजित कुमार ने बताया कि शिक्षा के अभाव में भी आज लोग द्वारा बाल विवाह को बढ़ावा दिया जा रहा है.जिसे रोकने के लिए सभी क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा कदम उठाया जा रहा है.वहीं लोगो को जागरूक करने पर जोर दिया गया. लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान ने दिया समर्थन फोटो. जागरूकता अभियान में शामिल लोग लोहरदगा.भारत सरकार की ओर से नई दिल्ली में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शुरुआत के बाद जिला प्रशासन ने लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान के सहयोग से किया. रैलियों व शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में मौजूद जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सीता पुष्पा ने लोहरदगा को बाल विवाह मुक्त बनाने का संकल्प दिलायी. लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए काम कर रहे 250 से भी ज्यादा गैरसरकारी संगठनों के देशव्यापी गठबंधन ‘जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन’ का सहयोगी संगठन है..भारत सरकार के नई दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान के उदघाटन के मौके पर जिला प्रशासन ने लोहरदगा में बाल विवाह के खिलाफ काम कर रहे गैरसरकारी संगठन लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान, लोहरदगा के साथ मिलकर जागरूकता रैलियों का आयोजन किया और लोगों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है