Cattle Smugling In Jharkhand : तस्करी के लिए मवेशी लाद कर लाया जा रहा वाहन खराब, वाहन छोड़ भागे तस्कर
मामले को समझने के बाद पुलिस बोलेरो को थाना ले गयी. इसके बाद गायों को उतारा गया. बोलेरो का पिछला सीट खोल कर सभी गाय बैलों के पैर आपस में बंधे हुए थे. सभी गाय बैलों का सींग भी बंधा हुआ था. पहले रस्सी से बंधे गाय बैलों को खोला गया उसके बाद स्थानीय लोग एवं पुलिस के सहयोग से सभी पशुओं को उतारा गया. इसमें तीन पशु ठीक ठाक, जबकी दो पशु बीमार मिले. थाना प्रभारी द्वारा पशु चिकित्सक को बुलाया गया.
Jharkhand News, Lohardaga News लोहरदगा : गुमला की ओर से आ रही बोलेरो जेएच 01एन 0005 में गौ तस्करों द्वारा तीन गाय एवं दो बैल लाद कर लाया जा रहा था. इसी बीच शहरी क्षेत्र के मिशन चौके के समीप बोलेरो खराब हो गयी. जिसके बाद बोलेरो में सवार लोग गाड़ी छोड़ कर भाग निकले. खड़ी गाड़ी देख कर लोग वहां पहुंचे, तो देखा की गाड़ी में गाय एवं बैल लदा हुआ है. जिसके बाद इसकी सूचना सदर थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मिशन चौक पहुंची.
मामले को समझने के बाद पुलिस बोलेरो को थाना ले गयी. इसके बाद गायों को उतारा गया. बोलेरो का पिछला सीट खोल कर सभी गाय बैलों के पैर आपस में बंधे हुए थे. सभी गाय बैलों का सींग भी बंधा हुआ था. पहले रस्सी से बंधे गाय बैलों को खोला गया उसके बाद स्थानीय लोग एवं पुलिस के सहयोग से सभी पशुओं को उतारा गया. इसमें तीन पशु ठीक ठाक, जबकी दो पशु बीमार मिले. थाना प्रभारी द्वारा पशु चिकित्सक को बुलाया गया.
जिसके बाद पशु चिकित्सक द्वारा पशुओं का इलाज किया गया. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर बोलेरो की जांच की जा रही है. वाहन किसके नाम से है इसका भी पता लगाया जा रहा है. बताया जाता है कि हाल के दिनो में पशु तस्करी का मामला बढ़ता जा रहा है.
Posted By : Sameer Oraon