11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र सरकार लोगों के विकास के लिए कृतसंकल्प

कुड़ू पहुंचे राज्यपाल, संवाद कार्यक्रम में कहा

कुड़ू (लोहरदगा). राज्यपाल संतोष गंगवार मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे कुड़ू पहुंचे. कुड़ू नावाटोली तथा चीरी कौशल विकास केंद्र में आयोजित सीधा संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. चीरी कौशल विकास केंद्र में आयोजित सीधा संवाद में राज्यपाल ने कहा कि देश के 80 करोड़ आमजनों को केंद्र सरकार द्वारा मुफ्त में खाद्यान्न दिया जा रहा है ताकि कोई भूख से नहीं मरे. देश में किसी की मौत भूख से नहीं हुई है, जो केंद्र सरकार के आमजनों के विकास के संकल्प को दोहराती है. गांव का विकास हो, इसके लिए गांव से विकास की धारा बहनी चाहिए. केंद्र सरकार राज्य के विकास व जनकल्याण के लिए जो पैसा भेजती है, उसका सीधा लाभ आमजनों को मिले. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में पीएम किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री हर घर नल-जल योजना, प्रधानमंत्री अन्न वितरण योजना, सखी मंडल को मिल रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेने आया हूं. राज्यपाल ने कहा कि देश में सबसे अधिक मौत दूषित पानी के कारण हो रही थी. यही कारण है कि केंद्र सरकार ने हर घर नल-जल योजना का शुभारंभ किया. आमजन सुझाव दें. सुझाव के बाद समस्या के समाधान के लिए राजभवन काम करेगा.

जिला प्रशासन आमजनों के विकास के लिए प्रयासरत

उपायुक्त डॉ बाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा कि जिला प्रशासन केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं को शत प्रतिशत धरातल पर उतारने के लिए प्रयासरत है. जिला प्रशासन समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का काम कर रहा है. जिले के सभी प्रखंडों में संचालित विकास योजनाओं की हमेशा निगरानी की जाती है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना द्वारा किसानों की खरीफ फसलों का बीमा कराया जा रहा है. लोग बेझिझक अपनी समस्या रखते हैं तथा समय पर उसका समाधान भी किया जाता है.

46 लाख की परिसंपत्तियों का वितरण

चीरी में आयोजित सीधा संवाद कार्यक्रम में शंखधारा महिला विकास मंडल से जुड़ी महिलाओं को चक्रीय निधि के तहत 39 लाख रुपये का चेक दिया गया. इस राशि से महिलाएं समूह का विकास करेंगी. बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा चीरी की एक छह माह की बच्ची आफरीन परवीन की मुंहजूठी करायी गयी. उद्योग विभाग द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत दो लाभुकों को छह लाख 39 हजार रुपये का चेक दिया गया. मनरेगा योजना के तहत चार लाभुकों के बीच विकास योजनाओं की स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास पूर्ण होने पर चार लाभुकों को कलश व पूर्णता प्रमाण पत्र देकर गृह प्रवेश कराया गया. बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा चार लाभुकों को ट्राइसाइकिल दिया गया. इसके अलावा प्रखंड कार्यालय द्वारा अन्य विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रमाण पत्र का वितरण राज्यपाल ने किया.

कार्यक्रम में शामिल अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि

उपायुक्त डॉ बाघमारे प्रसाद कृष्ण, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां, एसडीओ अमित कुमार, एसडीपीओ श्रद्धा टोप्पो, पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रशेखर आजाद, सीओ मधुश्री मिश्रा, प्रमुख मुन्नी देवी, उपप्रमुख ऐनुल अंसारी, कार्यपालक अभियंता सुरेश पासवान, केदार महतो, दिलीप नायक, किशोर उरांव, थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो, सुनील चंद्र कुंवर, अवध किशोर प्रसाद, विशाल मिंज, दिलीप कुमार सिंह, महेश चौहान, गणेश लाल सहित विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, विभिन्न थानों के थाना प्रभारी सहित जिले के अधिकारी तथा कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें