अस्थायी चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच

स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा दंडाधिकारी गणेश टोप्पो की मौजूदगी में चलाया गया अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 9:57 PM

सेन्हा. सेन्हा थाना क्षेत्र के कंडरा में निर्मित अस्थायी चेक पोस्ट के समीप चुनाव आयोग के निर्देशानुसार उपायुक्त डॉ.वाघमारे प्रसाद कृष्ण तथा पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमा के निर्देश पर शांतिपूर्वक भयमुक्त चुनाव कराने के उद्देश्य से स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा दण्डाधिकारी गणेश टोप्पो की मौजूदगी में वाहन जांच अभियान चलाया गया. आगामी लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही आर्दश अचार संहिता लागू होने पर लगातार वाहनों का जांच किया जा रहा है. उसी क्रम में रविवार को जांच के दौरान एसआई अविनाश राम के द्वारा पुलिस बल के सहयोग से सघन वाहन जांच किया गया. वाहन जांच के दौरान राजनीति पार्टी का पोस्टर,बैनर, झंडा,अवैध हथियार के अलावे गंजा,ब्राउन शुगर,चरस,शराब जैसे अन्य नशीला पदार्थ एवं पैसे का बारीकी से जांच किया जा रहा है. साथ ही वाहन जांच के दौरान वाहन में रखे बैग थैला डिक्की सहित अन्य चीजों का भी जांच करते हुए तलाशी लिया जा रहा है. चेक पोस्ट में तैनात पुलिस कर्मियों ने सन्देहास्पद व्यक्ति या बाहर से तथा दूसरे जिले से आने जाने वाले लोगों पर पैनी निगाहें रखी जा रही है. जिसे अपराधिक गति विधि पर अंकुश लगा रहे. मौके पर दंडाधिकारी गणेश टोप्पो के साथ एस आई अविनाश राम दल बल के साथ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version