चाइल्ड लाइन ने जागरूकता कार्यक्रम चलाया
चाइल्ड लाइन ने जागरूकता कार्यक्रम चलाया
लोहरदगा : शहरी क्षेत्र के सोबरन टोली में चाइल्डलाइन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के तहत बच्चों को बाल श्रम, बाल विवाह, बाल भिक्षावृत्ति, मानव तस्करी आदि विषयों पर जानकारी दी गयी. मौके पर कुंती साहू ने कहा कि बच्चे भी अपने अधिकार को पहचानें और अधिकार को जानकर खुद को विकसित करने में अपनी भूमिका निभायें.
चाइल्डलाइन के काउंसलर मालती वर्मा ने बताया कि बाल श्रम एक गंभीर समस्या है यह बच्चों को आगे बढ़ने से रोकती है इसकी रोकथाम के लिए पहले परिवार को ध्यान रखना होगा. मुकेश साहू ने कहा कि यदि कहीं बाल श्रम होता हुआ दिखाई दे, तो इसे रुकवाने के लिए 1098 पर फोन कर सूचना दे सकते हैं.
नंदलाल प्रसाद ने कोरोना का भी लेकर सतर्क रहने के लिए जानकारी दी और बताया कि सोशल डिस्टेंस और मास्क का प्रयोग से कोरोना से बचा जा सकता है. मौके पर बच्चों के बीच साबुन, बिस्किट और मास्क का भी वितरण किया गया. कार्यक्रम में मालती वर्मा, कुंती साहू, नंदलाल प्रसाद, मुकेश साहू सहित बच्चे उपस्थित थे.