संत चार्ल्स मिशन स्कूल जांगी में बच्चों की जांच की गयी
संत चार्ल्स मिशन स्कूल जांगी में निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया.
कुड़ू. संत चार्ल्स मिशन स्कूल जांगी में निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया. जांच शिविर में स्कूली बच्चों सहित विभिन्न गांवों से पहुंचे ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच के बाद निःशुल्क दवा का वितरण किया गया. बताया जाता है कि मिशन स्कूल जांगी में स्वास्थ्य जांच शिविर मे फादर कांस्टेन्ट लीवेंस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मांडर के स्त्री रोग विशेषज्ञ व जेनरल फिजिशियन डॉ सिम्मी दांत रोग विशेषज्ञ डॉ धीरज मुख्य रूप से शामिल हुए . मेडिकल टीम में के जिंटों व अन्य ने दवा का वितरण किया. शिविर से पूर्व संत चार्ल्स मिशन स्कूल ने आगंतुक चिकित्सकों व मेडिकल टीम का स्वागत किया. स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए लीवेंस हॉस्पिटल टीम के लीडर जिंटो ने कहा कि प्रत्येक सोमवार को मांडर हॉस्पिटल के एक चिकित्सक संत चार्ल्स मिशन स्कूल जांगी परिसर में स्थित संत चार्ल्स स्वास्थ्य केंद्र में आकर मरीजों का स्वास्थ्य जांच करेंगे. मौके पर संत चार्ल्स की सुपीरियर सिस्टर लूसी, सिस्टर बेरोनिका, सिस्टर सैली, सिस्टर कांति तथा अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है