जिले में दो घंटे हुई झमाझम बारिश के बाद छाए रहे बादल
जिले में सोमवार की सुबह लगभग दो घंटे तक हुई झमाझम बारिश के बाद दिनभर आसमान में बादल छाए रहने और धूप नहीं निकलने के कारण तापमान में कमी आयी है.
लोहरदगा. जिले में सोमवार की सुबह लगभग दो घंटे तक हुई झमाझम बारिश के बाद दिनभर आसमान में बादल छाए रहने और धूप नहीं निकलने के कारण तापमान में कमी आयी है. ठंड बढ़ने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे भी जिले में कई दिनों से लगातार चल रही हवाओं के कारण तापमान में कमी आयी है और ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. अत्यधिक ठंड पड़ने से लोग सुबह शाम घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं. सुबह कुहासा रहने के कारण वाहन चलाना भी मुश्किल भरा काम हो गया है. लोगों का सुबह का दिनचर्या भी बदल गया है. अब बारिश होने के बाद ठंड में और हिज़ाफा होने की संभावना है लोगों का कहना है कि बारिश समाप्त होने के बाद आसमान में छाया बादल छटाने के बाद ठंड में और बढ़ोतरी होगी. पहले से ही शाम होते ही कर चौक चौराहों में सन्नाटा पसर जा रहा है. लोग जरूरी काम पड़ने के बाद ही अपने घरों से निकल रहे हैं. अब लोग ठंड के प्रकोप से डरने लगे हैं. चूंकि ठंड का असर सबसे ज्यादा ग्रामीण एवं गरीब तबके के लोगों को झेलना पड़ता है. वनांचली इलाके के लोगों के पास पर्याप्त ऊनी एवं गर्म कपड़ों के अभाव के कारण ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस क्षेत्र के लोग आग जलाकर ठंड से बचने का भर्षक प्रयास करते हैं. वनांचली इलाके में पहाड़ों के रात में ठंड होने और कणकनी हवाओ के बहने के कारण अत्यधिक ठंड होती है. इस इलाके में नदी नालो के कारण हमेशा नमी बना रहना भी अत्यधिक ठंड का कारण माना जाता है. इधर रोज कमाने खाने वाले दिहाड़ी मजदूरों को भी ठंड के कारण खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. छोटा दिन होने के बावजूद सुबह 9 बजे तक शहरी बाजार में पहुंचना और 6 तक काम करने के बाद वापस घर लौटना इन्हें काफी परेशानी होती है. अत्यधिक ठंड पड़ने के कारण स्कूली विद्यार्थियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा अपने बच्चों को समय से स्कूल भेजना माताओं के लिए भी परेशानी भरा काम हो गया है. हालांकि अत्यधिक ठंड पड़ने के बाद प्रतिष्ठित दुकानों के अलावा सड़क किनारे दुकान लगाकर दुकानदारों द्वारा गर्म कपड़ों की बिक्री की जा रही है. जहां लोग पहुंचकर अपनी जरूरत के हिसाब से गर्म कपड़े की खरीदारी कर रहे हैं .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है