23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेएनवी जोगना में संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता शुरू

प्रखंड मुख्यालय स्थित जिला के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय जोगना लोहरदगा में दो दिवसीय संकुल स्तरीय खो-खो और रस्सी कूद खेल प्रतियोगिता बुधवार से शुरू हुआ

सेन्हा. प्रखंड मुख्यालय स्थित जिला के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय जोगना लोहरदगा में दो दिवसीय संकुल स्तरीय खो-खो और रस्सी कूद खेल प्रतियोगिता बुधवार से शुरू हुआ.आयोजित प्रतियोगिता में झारखण्ड प्रदेश के राँची संकुल अंतर्गत सभी नवोदय विद्यालयों से लगभग 225 छात्र छात्राएं खेल प्रतियोगिता भाग ले रहे हैं. आयोजित खेल प्रतियोगिता में खो-खो और रस्सी कूद खेल प्रतियोगिता का प्रतिस्पर्धाएं होगी.जिस निमित सभी विद्यालयों से संकुल स्तर पर खो-खो के लिए दस टीम और रस्सी कूद के चार टीम बनाया गया है.वहीं पीएम श्री नवोदय विद्यालय के खेल शिक्षक सूरज कुमार पाण्डेय ने बताया कि संकुल स्तर से चयनित छात्र छात्राएं पशिचम बंगाल के नदिया और वीरभूम में 20 से 25 अप्रैल तक आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता में संकुल स्तर से 96 प्रतिभागी बच्चे बच्चियां खो-खो और रस्सी कूद खेल प्रतियोगिता में झारखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे.जिसे की संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता में चयनित बच्चे बच्चियां राष्ट्रीय स्तर में भाग लेंगे. मौके पर पीएम श्री नवोदय विद्यालय जोगना लोहरदगा के प्रचार्य अनीश चन्द्र झा,खेल शिक्षक सूरज पाण्डेय के अलावा खेल प्रतियोगिता में शामिल विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिका और छात्र छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel