शिव भक्तों ने किया महामृत्युंजय मंत्र का सामूहिक जाप

श्रीश्री दुर्गा बाड़ी मंदिर परिसर में हुआ आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 9:48 PM

लोहरदगा. श्रावण मास के पावन अवसर पर रविवार को श्री श्री दुर्गा बाड़ी मंदिर परिसर में वैदिक विश्व मंगल ट्रस्ट एवं शिव भक्तों ने भगवान शिव जी के प्रिय महामृत्युंजय मंत्र का 51 हजार सामूहिक जाप उपस्थित शिव भक्तों ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के संरक्षक राजेंद्र खत्री, कार्यक्रम अध्यक्ष वीरेंद्र मित्तल, गोपाल दत्ता, मुख्य सहयोगी अवधेश मित्तल, अशोक चंद्र घोष, दीपक कर्मकार, अजातशत्रु ने सामूहिक रूप से किया. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र प्रदान कर किया. मौके पर शिव भक्तों को डॉक्टर अशोक आचार्य ने सामूहिक रूप से महामृत्युंजय मंत्र का जाप करवाया और इस मंत्र के फायदे भी लोगों को बतलाये गये. उन्होंने बतलाया कि महामृत्युंजय मंत्र भगवान शिव को प्रसन्न करने वाला खास मंत्र है. ये मंत्र ऋग्वेद और यजुर्वेद में भगवान शिव की स्तुति में लिखा है. उन्होंने कहा कि रुद्राक्ष की माला से इस मंत्र का जप करना चाहिए. जिससे हर तरह की परेशानी और रोग खत्म हो जाते हैं. वहीं अकाल मृत्यु (असमय मौत) का डर भी दूर होता है. शिवपुराण के अनुसार, इस मंत्र के जप से मनुष्य की सभी बाधाएं और परेशानियां खत्म हो जाती हैं. मौके पर धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम में अजादशत्रु, डॉ जगजीवन सिंह, विनय कुमार, विदेशी साहू, शीतल कर्मकार, शीला घोष, अरुणा साहू, सविता कुमारी, राजेश्वरी साहू, रंजू साहू, अर्चना घोष, निलेश गुप्ता, मनोज कुमार, नितेश कुमार, ममता कुमारी, मिथिलेश कुमार, पूनम देवी, स्कूल के विद्यार्थी भी सम्मिलित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version