19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा के व्यवसायिक भवनों में नहीं है अग्निशमन यंत्र

लोहरदगा शहर में व्यवसायिक भवन, होटल, बैंक्वेट हॉल व अस्पताल की संख्या दिन -प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है, लेकिन यहां फायर सेफ्टी सिस्टम उपलब्ध नहीं हैं.

लोहरदगा. लोहरदगा शहर में व्यवसायिक भवन, होटल, बैंक्वेट हॉल व अस्पताल की संख्या दिन -प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है, लेकिन यहां फायर सेफ्टी सिस्टम उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में आग लग जाने पर वहां मौजूद लोगों को बचाना मुश्किल हो जायेगा. मार्च 2023 में अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी एवं प्रभारी जिला अग्निशामक पदाधिकारी की टीम ने लोहरदगा नगर परिषद क्षेत्र में स्थित व्यवसायिक भवन, बैंक्वेट हॉल, होटल, मॉल, अस्पताल घर के फायर सेफ्टी की ऑडिट की गयी. इसमें भवन के प्रकार, भवन के नक्शे, भवन की ऊंचाई, भवन में फायर सेफ्टी उपकरण लगे होने, भवन में लगे फायर सेफ्टी उपकरण चालू होने, भवन के फायर सेफ्टी का अनापत्ति प्रमाण पत्र अग्निशमन विभाग से प्राप्त है अथवा नहीं, इसकी जानकारी ली गयी. इसमें काफी गड़बड़ी पायी गयी. इसमें रिलायंस ट्रेंड, तेली धर्मशाला, कुंजलाल धर्मशाला, वी मार्ट न्यू रोड, होटल नोवेल्टी, सागर रेस्टोरेंट पावरगंज, केतकी होटल पावरगंज, लोहरदगा नर्सिंग होम नवाडीपाड़ा, मरांडी क्लिनिक, प्रसाद नर्सिंग होम बरवाटोली, बीकेयर अस्पताल बक्सीडीपा, अंजन महतो बक्सीडीपा, बनवासी कल्याण केंद्र, दुतिका सावित्री नर्सिंग होम बीआइडी, कुलदीप कुमार गोयल ऑटोमोबाइल शोरूम, होटल रेड रोक, होटल सिल्वर स्पून बीएसए कॉलेज रोड, एआर बैंक्वेट हाल बगडू मोड़, होटल सिटी प्राइड, मुंद्रिका बैंक्वेट हॉल, कुशवाहा अतिथि पैलेस, अग्रसेन भवन, महादेव लाल खेमराज स्मृति भवन, राय साहब बलदेव साहू शिव प्रसाद साहू धर्मशाला, नीलकमल हॉस्पिटल सोबरन टोली, मां नर्सिंग होम संजय गांधी पथ, गौतम नर्सिंग होम, दीप नयन केयर सेंटर नवाड़ीपाड़ा, खड़िया एचपी गैस एजेंसी, तनिष्क ऑटोमोबाइल, नारायण नर्सिंग होम थाना टोली, सनराइज अस्पताल एमजी रोड, लक्ष्मी नर्सिंग होम, विजेता हॉस्पिटल न्यू रोड, साई नर्सिंग होम चेकपोस्ट के पास, होटल अमृत, उमराह पैलेस, होटल रॉयल गैलेक्सी, वरदान हॉस्पिटल, होटल हिंद, होटल दिव्या पैलेस, जनता हॉस्पिटल, निधि काम्प्लेक्स, गुप्ता भवन, यामाहा शोरूम पावरगंज, कलश पैलेस वीर शिवाजी चौक, आरजी नेक्स्ट शास्त्री चौक को अग्नि सुरक्षा की दृष्टि से सही नहीं बताया गया है. इन भवनों में अग्नि सुरक्षा की दृष्टि से उपकरण नहीं हैं. कुछ भवनों में छोटा गैस सिलिंडर हैं, जो इन भवनों के हिसाब से कारगर नहीं हैं. नगर परिषद क्षेत्र में संचालित कई होटल, विवाह भवन, बैंक्वेट हॉल या, तो बगैर नक्शा के संचालित हो रहे हैं या फिर आवासीय नक्शा पास करा कर व्यवसायिक उपयोग कर रहे हैं. अधिकांश के पास पार्किंग की भी सुविधा नहीं है. दूसरों के घरों के सामने वाहनों को खड़ा किया जाता है. इसके कारण हमेशा विवाद होता है.

नियम का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई : इस संबंध में जिला अग्निशामक पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि लोहरदगा शहर के अधिकांश होटलों, बैंक्वेट हॉल, नर्सिंग होम, स्कूलों एवं बड़े भवनों में फायर सेफ्टी की व्यवस्था नहीं है. यह गंभीर मामला है. लगातार अनुरोध के बाद भी लोग नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. अब कार्रवाई की जायेगी. शहरी क्षेत्र के होटल पर्ल में फायर सेफ्टी सिस्टम लगाया गया है. विभाग से एनओसी भी मिल गया है.

मानक पूरा नहीं करने पर होगी कार्रवाई : नगर परिषद के सिटी मैनेजर ने बताया कि नगर परिषद के मानकों को पूरा करना है. इनमें मूल रूप से अग्निशमन विभाग की एनओसी, जलापूर्ति की व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्था, बिजली व प्रकाश की उचित व्यवस्था, प्रवेश व निकास की व्यवस्था, स्त्री एवं पुरुष के लिए अलग -अलग शौचालय की व्यवस्था एवं प्रदूषण से बचाव की व्यवस्था है. इसके लिए ऐसे प्रतिष्ठानों को नोटिस भी दिया गया है, लेकिन अधिकांश ने नोटिस का जवाब नहीं दिया है. अब इन पर कार्रवाई की प्रक्रिया की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें