..विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर प्रतियोगिता हुई
विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर राजकीय उच्च विद्यालय मसमानो और राजकीय मध्य विद्यालय अंबेरा में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया.
फोटो जागरूकता रैली में शामिल शिक्षक स्वास्थ्य कर्मी एवं विद्यार्थी
भंडरा. विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर राजकीय उच्च विद्यालय मसमानो और राजकीय मध्य विद्यालय अंबेरा में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया. जिसमें राम कुमार महतो एमपीडब्ल्यू के द्वारा बताया गया कि मलेरिया मादा एनोफिलिज मच्छर के काटने से होता है. यह मच्छर साफ जमे हुए पानी में पनपते हैं, छात्रों को बताया गया कि मलेरिया से बचने के लिए मच्छरदानी का उपयोग करें, शाम को शरीर में पूरा कपड़ा पहनें, घर के आसपास जल जमाव होने से रोके, गमला में जमा पानी को हटायें, घर के कूलर के पानी को समय समय में बदले और छत में लगे टंकी को ढंक कर रखें. मौके पर विद्यालय में छात्रों के बीच सामान्यज्ञान प्रतियोगिता करायी गयी. इसमें बहुत सारे छात्रों ने भाग लिया, जिसमें राजकीय उच्च विद्यालय मसमानो से प्रथम पुरस्कार रोशनी कुमारी , द्वितीय पुरस्कार शशि साहू ,तृतीय पुरस्कार विक्की राम , चतुर्थ पुरस्कार पूजा कुमारी,पंचम पुरस्कार पंकज राम तथा राजकीय मध्य विद्यालय अंबेरा से प्रथम पुरस्कार निशा कुमारी, द्वितीय पुरस्कार निक्की कुमारी ,तृतीय पुरस्कार राजनंदी को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर शिक्षक बिनोद उरांव,दिलीप कुमार ,संध्या कुजूर, प्रिया रानी, सीएचओ राम कुमार महतो एमपीडब्ल्यू ताजे उरांव, राजेश्वर तिर्की,ज्योति हुरहुरिया एएनएम सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है