डेंगू दिवस पर विद्यालयों में करायी गयी प्रतियोगिता

डेंगू दिवस पर भंडरा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया. सर्वप्रथम राजकीय मध्य विद्यालय भौरो में डेंगू दिवस पर कार्यक्रम किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 6:18 PM

डेंगू साफ जमे हुए पानी में पनपते हैं : राम कुमार फोटो बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्रा को पुरस्कृत करती शिक्षिका भंडरा. डेंगू दिवस पर भंडरा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया. सर्वप्रथम राजकीय मध्य विद्यालय भौरो में डेंगू दिवस पर कार्यक्रम किया गया. जिसमे एमटीएस इंचार्ज राम कुमार महतो ने बताया कि डेंगू साफ जमे हुए पानी में पनपते हैं. डेंगू संक्रमित मादा एडीस मच्छर के काटने से होता है . इसकी पहचान अचानक तेज बुखार आना, पहचान खोना, तेज सिर दर्द , आंखों के पिछले हिस्से में दर्द, मसूड़ों से खून आना,भूख न लगना ,यदि ये लक्षण हो तो निकट के सरकारी अस्पताल या योग्य चिकित्सक से तुरंत संपर्क करना चाहिए . बचाव के उपाय मच्छरों से बचे ,घर के आस पास सफाई रखे , पानी के बर्तनों को ढंक कर रखे ,क्योंकि एडीस मच्छर स्वच्छ जल में ही पनपते हैं. सप्ताह में कम से कम एक बार पानी की टंकी, गमलों , कूलर, फ्रिज ट्रे , फूलदान आदि की सफाई कर सूखा लेना चाहिए. हमेशा मच्छरदानी के अंदर सोयें. बुखार होने पर पानी ज्यादा मात्रा में पीना चाहिए और अस्पताल जा कर खून जांच कराना चाहिए. सभी सरकारी अस्पताल में जांच और उपचार की सुविधा मुफ्त उपलब्ध है. बचाव इलाज से बेहतर होता है. किसी भी बुखार को हल्का में न ले, यह डेंगू चिकनगुनिया हो सकता है. इस कार्यक्रम में स्कूली छात्रों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें राजकीय मध्य विद्यालय भौरो से प्रथम पुरस्कार हरी प्रसाद , द्वितीय पुरस्कार किरंती कुमारी. राजकीय मध्य विद्यालय बेदाल से प्रथम पुरस्कार आरती कुमारी , द्वितीय पुरस्कार पंखी कुमारी. राजकीय मध्य विद्यालय जमगाई से प्रथम पुरस्कार अंजना कुमारी ,द्वितीय पुरस्कार मनिता असुर.राजकीय उच्च विद्यालय गाराडीह में प्रथम मुस्कान खातून द्वितीय पुरस्कार गुंजन खातून छात्रों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया . इस मौके पर प्रधानाध्यापक सरोज उरांव, लक्ष्मी , एमटीएस इंचार्ज राम कुमार महतो, राजेश्वर तिर्की एमपीडब्ल्यू, ताजे उरांव एमपीडब्ल्यू , हीरामणि उरांव, रानीमति और शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version