कोरोना इंपैक्ट : लोहरदगा में 15 दिनों तक हो पूर्ण लॉकडाउन, व्यावसायिक एवं सामाजिक संगठनों ने डीसी से मुलाकात कर रखी मांग
Coronavirus impact : लोहरदगा के केंद्रीय महावीर मंडल, लोहरदगा चैंबर ऑफ कॉमर्स, झारखंड अभिभावक संघ, झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ, कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति, जय श्रीराम समिति, सूडी समाज उत्तरी पूर्वी क्षेत्र एवं सामाजिक विचार मंच के पदाधिकारियों ने सोमवार (20 जुलाई, 2020) को लोहरदगा उपायुक्त दिलीप टोप्पो से मिलकर मांग पत्र सौंपा. इस दौरान व्यावसायिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने जिले में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) की रोकथाम को लेकर 15 दिनों तक पूर्ण लॉकडाउन लागू करने की मांग की है, ताकि इस पर काबू पाया जा सके.
Coronavirus impact : लोहरदगा : लोहरदगा के केंद्रीय महावीर मंडल, लोहरदगा चैंबर ऑफ कॉमर्स, झारखंड अभिभावक संघ, झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ, कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति, जय श्रीराम समिति, सूडी समाज उत्तरी पूर्वी क्षेत्र एवं सामाजिक विचार मंच के पदाधिकारियों ने सोमवार (20 जुलाई, 2020) को लोहरदगा उपायुक्त दिलीप टोप्पो से मिलकर मांग पत्र सौंपा. इस दौरान व्यावसायिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने जिले में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) की रोकथाम को लेकर 15 दिनों तक पूर्ण लॉकडाउन लागू करने की मांग की है, ताकि इस पर काबू पाया जा सके.
उपायुक्त से मिलते हुए विभिन्न व्यावसायिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडलों ने आग्रह किया कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अब भी लोग इसको लेकर पूरी तरह से सचेत नहीं दिख रहे हैं. ऐसी स्थिति में जिले में 15 दिनों तक पूर्ण लॉकडाउन लगे, ताकि कुछ हद इस संकट से निजात पाया जा सके.
प्रतिनिधिमंडल के इस मांग पर उपायुक्त ने इस मसले पर उचित निर्णय लेते हुए कार्रवाई करने की बात कही. विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने उपायुक्त से यह भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, पुलिस- प्रशासन कर्मी, नगर परिषद कर्मी, अन्य सरकारी कर्मचारी एवं व्यापारी वर्ग जो इस कोरोना काल में भी सेवा दे रहे हैं, इसके बावजूद संक्रमितों की संख्या में कमी नहीं आ रही है. ऐसे में शहर के विभिन्न मोहल्लों को सील करना पड़ रहा है.
कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए 15 दिन के लिए जिले में पूर्ण लॉकडाउन बहुत जरूरी है. प्रतिनिधिमंडल के लोगों ने यह भी कहा कि इससे पूर्व जनप्रतिनिधियों से भी इस तरह की मांग की जा चुकी है. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि भविष्य में कोरोना अत्यधिक भयावह स्थिति उतपन्न न करे, इसके लिए जिला के जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरूरत है. प्रतिनिधि मंडल में अजय पंकज, रितेश कुमार, कवलजीत सिंह, मनोज साहू, प्रेम किशोर प्रजापति, कौशल मित्तल, पंकज साहू एवं सागर वर्मा आदि उपस्थित थे.
मालूम हो कि जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की 160 पहुंच गयी है. इसमें मात्र 58 लोग ही अब तक ठीक हो पाये हैं. वहीं, जिले में 102 एक्टिव केस बचे हैं. रविवार को जिले में 25 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को लेकर हर कोई चिंतित होने लगा है.
Posted By : Samir ranjan.