झोलाछाप डॉक्टर व अफवाह से बचने की जरूरत, टीकाकरण कार्यक्रम में उपायुक्त की अपील
उपायुक्त ने भंडरा स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा परिसर में आयोजित टीकाकरण शिविर में कहा कि लोहरदगा जिला में 80 हजार व्यक्तियों ने कोविड-19 प्रतिरोधक टीका ले लिया है. यह महज अफवाह है कि टीका से लोग मर रहे हैं. डराने व भ्रम फैलानेवाले ने सिर्फ आपका अहित ही किया है. अगर ऐसा होता तो लोहरदगा जिला में टीका लेनेवाले 80 हजार जीवित नहीं होते. अब टीकाकरण के साथ-साथ पारासीटामोल की गोली भी दी जा रही है. जिसे बुखार आने की स्थिति में खा सकते हैं. कोई गंभीर प्रभाव हमारे शरीर में नहीं पड़ता है.
Jharkhand News Lohardaga News लोहरदगा : उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने जिला में चलाये जा रहे कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने भंडरा स्थित बैंक ऑफ इंडिया, भंडरा शाखा के समीप लगे कैंप और कैरो प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, एड़ादोन परिसर में चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण किया.
टीका लगाने से किसी प्रकार की हानि नहीं है :
उपायुक्त ने भंडरा स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा परिसर में आयोजित टीकाकरण शिविर में कहा कि लोहरदगा जिला में 80 हजार व्यक्तियों ने कोविड-19 प्रतिरोधक टीका ले लिया है. यह महज अफवाह है कि टीका से लोग मर रहे हैं. डराने व भ्रम फैलानेवाले ने सिर्फ आपका अहित ही किया है. अगर ऐसा होता तो लोहरदगा जिला में टीका लेनेवाले 80 हजार जीवित नहीं होते. अब टीकाकरण के साथ-साथ पारासीटामोल की गोली भी दी जा रही है. जिसे बुखार आने की स्थिति में खा सकते हैं. कोई गंभीर प्रभाव हमारे शरीर में नहीं पड़ता है.
उपायुक्त ने कहा कि सरकार की सख्तियों और मास्क से छुटकारा तभी मिलेगा, जब आप कोविड-19 का प्रतिरोधक टीका लेंगे. यह टीका ही कोविड से बचाव का एकमात्र उपाय है. जितने लोगों को टीका लेने के बाद भी अगर कोरोना हुआ तो वे सही सलामत बच गये. उन्हें जान की हानि नहीं हुई. इसलिए किसी के बहकावे में नहीं आयें और कोविड का टीका लें. आपकी जान बचाने के लिए ही जिला प्रशासन हर जगह कैंप लगा रहा है. जिला को कोरोनामुक्त बनाने के लिए प्रशासन का सहयोग करें.
निर्भीक होकर टीकाकरण करायें :
उपायुक्त ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप भी निर्भीक होकर कोविड-19 का प्रतिरोधक टीका लें. अन्य इस्लामिक देशों में भी लोग कोविड का टीका ले रहे हैं. यह टीका जान की रक्षा के लिए है. यह भ्रम फैला हुआ है कि यह टीका मारने के लिए, नपुंसक बनाने, बांझ बनाने के लिए दिया जा रहा है. जबकि ऐसा नहीं होता है. ऐसा कोई भी मामला नहीं पाया गया है. उपायुक्त द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम को रक्तचाप और मधुमेह का स्तर मापने की मशीन प्रदान की गयी.
दूसरी लहर से सीख लेने की जरूरत :
कैरो प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, एड़ादोन परिसर में चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने कहा कि कोरोना की पहली लहर के बाद जब दूसरी लहर आयी, तो अनेकों की जानें गईं. इससे हमें सीख लेने की जरूरत है. अब जब टीकाकरण कार्यक्रम तेजी से हो रहा है तो इसका फायदा आप अवश्य उठायें.
आप खुद भी टीका लें और पूरे परिवार, सगे-संबंधियों को टीका दिलायें. दूसरी लहर में उनकी जान अवश्य बची, जो टीका लिए हुए थे और संक्रमित भी हुए. ऐसा 95 फीसदी मामलों में हुआ. उपायुक्त ने कहा कि किसी भी बीमारी की तरह कोरोना भी जाति-धर्म देखकर नहीं आता. पहले बुखार आने की शिकायत आ रही थी, लेकिन अब पारासीटामोल की गोली भी टीकाकरण के साथ दी जा रही है, जिससे बुखार पर नियंत्रण पाया जा सकता है.
बुखार आना अच्छा संकेत भी है क्योंकि इससे पता चलता है कि आपके शरीर में प्रतिरोधक क्षमता डेवलप हो रही है. समय रहते टीका ले लें, ताकि आप कोविड के चपेट में ना आयें. साथ ही, झोलाछाप डॉक्टरों की सलाह लेने से बचें. मौके पर उपायुक्त द्वारा राशन डीलर को समय पर राशन वितरण करने, रोजगार सेवक को योजनाओं का चयन कर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का निदेश दिया.
साथ ही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को विद्यालय परिसर के समीप अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र जो जर्जर अवस्था में है, उसकी मरम्मत के लिए प्राक्कलन बनाने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त के भ्रमण कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, डॉ. शंभूनाथ चौधरी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी पलटू महतो, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पवन कुमार महतो, अंचल अधिकारी कमलेश उरांव सहित अन्य उपस्थित थे.
शुक्रवार को 1902 लोगों ने लिया कोविड-19 का टीका
शुक्रवार को जिला के विभिन्न 55 टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चलाया गया. टीकाकरण केंद्र के अतिरिक्त 1 मोबाइल वैक्सीनेशन टीम सेन्हा प्रखंड में लगायी गयी थी. मोबाइल वैन टीम द्वारा फर्स्ट व सेकेंड डोज दोनों तरह के डोज दिये गये. टीकाकरण केंद्रों को 18-44 वर्ष, 45 वर्ष से उपर की उम्र के लाभुकों और कुछ केंद्रों पर दोनों उम्र के लाभार्थियों का टीकाकरण के रूप में चिन्हित किया गया था. शुक्रवार को कुल 1902 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया.