13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना वायरस की वजह से लोहरदगा में नहीं दिखी सरहुल की धूम, सादगी से मन रहा प्रकृति पर्व

Coronavirus affected sarhul festival in lohardaga district of jharkhand लोहरदगा : दुनिया भर में अपना खौफ फैला देने वाले कोरोना वायरस का असर प्रकृति पर्व सरहुल पर भी दिख रहा है. लोहरदगा जिला में इस बार सरहुल की धूम नहीं दिख रही. कोरोना वायरस की महामारी की वजह से इस वर्ष बेहद सादगी से यह पर्व मनाया जा रहा है.

गोपी कुंवर

लोहरदगा : दुनिया भर में अपना खौफ फैला देने वाले कोरोना वायरस का असर प्रकृति पर्व सरहुल पर भी दिख रहा है. लोहरदगा जिला में इस बार सरहुल की धूम नहीं दिख रही. कोरोना वायरस की महामारी की वजह से इस वर्ष बेहद सादगी से यह पर्व मनाया जा रहा है.

जिला में कोरोना वायरस से निबटने के हरसंभव उपाय किये जा रहे हैं. प्रशासन पूरी तरह चुस्त है और लोगों को लॉकडाउन में अपने घरों में रहने की लगातार हिदायत भी दी जा रही है और आग्रह भी किया जा रहा है. राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव एवं सांसद धीरज प्रसाद साहू ने लोहरदगा आकर जिले के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की.

मंत्री ने अपने विधायक कोष से 20,00,000 रुपये (बीस लाख रुपये) कोरोना की रोकथाम के लिए दिये. वहीं, राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने बड़ी संख्या में मास्क का वितरण कराया. उन्होंने कहा कि सैनिटाइजर और मास्क वे लगातार उपलब्ध कराते रहेंगे.

श्री साहू ने बताया कि लोहरदगा जिला के कई इलाकों में गणमान्य लोगों को बुलाकर उन्हें मास्क दिया गया है. वह अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में जरूरतमंदों के बीच इसका वितरण करेंगे. राज्यसभा सांसद ने लोहरदगा सदर अस्पताल में दो वेंटिलेटर देने की भी घोषणा की, जिससे स्वास्थ सुविधा सुदृढ़ होगी.

राज्यसभा सांसद ने सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह एवं डॉ शंभुनाथ चौधरी को सदर अस्पताल में मरीजों के लिए मास्क उपलब्ध कराया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो भी जरूरत होगी, उसकी पूर्ति के लिए वह अपनी ओर से हरसभव प्रयास करेंगे. सांसद ने अधिकारियों से कहा कि वह उन्हें लगातार इस बात से अवगत कराते रहें कि अस्पताल में किन चीजों की जरूरत है.

जमाखोरों पर प्रशासन की नजर
Undefined
कोरोना वायरस की वजह से लोहरदगा में नहीं दिखी सरहुल की धूम, सादगी से मन रहा प्रकृति पर्व 2

जिला प्रशासन के द्वारा जमाखोरों पर नजर रखी जा रही है. राशन की दुकानें, दवा दुकानें, गैस की दुकानें खुली हुई हैं. जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार क्षेत्र में गश्त लगा रहे हैं. लोगों को इस बात के लिए जागरूक कर रहे हैं कि वे अपने घरों में ही रहें. कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए लॉकडाउन जरूरी है.

पुलिस प्रशासन के द्वारा क्षेत्र में गश्त की जा रही है. पुलिस लोगों से आग्रह कर रही वे अपने घरों में रहें. अति आवश्यक न हो, तो घरों से बिल्कुल न निकलें. जरूरत की सामग्री प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं. कहीं भी किसी चीज की कमी नहीं है. पुलिस और प्रशासन की जमाखोरों पर कड़ी नजर हैं.

प्रशासन ने कहा है कि किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए सबों का सहयोग जरूरी है. लोहरदगा जिला के ग्रामीण इलाकों में लगने वाले हाट, बाजार वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बंद हैं.

उधर, प्रकृति पर्व सरहुल पूरे जिले में शांतिपूर्ण माहौल में लोग अपने घरों में रहकर ही मना रहे हैं. लोहरदगा जिला में ग्रामीण इलाकों में बड़े पैमाने पर जागरूकता कार्यक्रम सोशल मीडिया के माध्यम से चल रहे हैं. लोगों से अपील की जा रही है कि वे अपनी और दूसरे लोगों की जान को खतरे में न डालें.

उधर, नगर परिषद शहरी क्षेत्र में कीटनाशकों का छिड़काव कर रहा है. स्वच्छता अभियान पर जोर दिया जा रहा है, ताकि कोरोना वायरस का संक्रमण किसी भी तरह से न फैले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें