Coronavirus Lockdown: लोहरदगा में मंत्री रामेश्वर उरांव एवं सांसद धीरज साहू ने अधिकारियों के साथ की बैठक
मंत्री सह लोहरदगा विधायक डॉ रामेश्वर उरांव और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोनावायरस से उत्पन्न विकट परिस्थिति को संभालने के लिए संबंधित क्षेत्र में चल रही विभिन्न योजनाओं और कार्य प्रणालियों की विस्तृत जानकारी ली. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अनाज की कमी ना हो, लोगों को भोजन की असुविधा ना हो इसका भी निर्देश दिया गया.
गोपी कुंवर
लोहरदगा : मंत्री सह लोहरदगा विधायक डॉ रामेश्वर उरांव और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोनावायरस से उत्पन्न विकट परिस्थिति को संभालने के लिए संबंधित क्षेत्र में चल रही विभिन्न योजनाओं और कार्य प्रणालियों की विस्तृत जानकारी ली. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अनाज की कमी ना हो, लोगों को भोजन की असुविधा ना हो इसका भी निर्देश दिया गया.
Also Read: पलामू जामा मस्जिद के इमाम की अपील- शब-ए-बारात पर सभी अपने घरों में ही रहकर करें इबादत
सभी निशुल्क भोजनालय एवं राशन दुकानों में लोगों को सुगमता पूर्वक राशन उपलब्ध हो, बैंकों के माध्यम से लाभुकों को दी जा रही राशि को देते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया गया. जिले में सभी आवश्यक वस्तु का निर्बाध रूप से पहुंच हो, इसमें प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका है, इसे ईमानदारी पूर्वक पालन करने की बात कही गयी.
मौके पर मंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में कोई अनिमियता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि उन्होंने मास्क उपलब्ध करा दिया गया है, यदि और किसी चीज की जरूरत है तो उन्हें बताएं. समस्या का निदान किया जायेगा. लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए. मौके पर डीसी आकांक्षा रंजन, एसपी प्रियदर्शी आलोक, एसडीओ ज्योति झा मौजूद थे.