लोहरदगा में तेजी से पांव पसार रहा है कोरोना, संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची ढाई सौ के पार
आज मिले 37 कोरोना के नये मामलों के साथ लोहरदगा जिला में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 260 हो चुकी है़ वहीं आज 15 लोगों को होम आइसोलेशन के 10 दिवसीय डिस्चार्ज पॉलिसी के तहत आइसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया़
Jharkhand News, Lohardaga News लोहरदगा : लोहरदगा में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने जानकारी दी है कि गुरुवार को लोहरदगा जिला में कुल 37 कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है़ जिसमें 22 पुरुष और 15 महिलाएं है़ं आज मिले पॉजिटिव मामलों में से 15 मामले ट्रू नेट और 22 मामले की पुष्टि आरएटी जांच पद्धति से हुई है़ .
आज मिले 37 कोरोना के नये मामलों के साथ लोहरदगा जिला में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 260 हो चुकी है़ वहीं आज 15 लोगों को होम आइसोलेशन के 10 दिवसीय डिस्चार्ज पॉलिसी के तहत आइसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया़
जिले में लगातार बढ़ रहा है कोरोना का संक्रमण
जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. शहरी क्षेत्र के लगभग हर मुहल्ले में कोरोना के संक्रमित व्यक्ति हैं. लोगों की परेशानी लगातार बढ़ रही है. लोग स्वास्थ्य सुविधा बढाने का अनुरोध कर रहे हैं. कोरोना से आम लोगों के साथ-साथ सरकारी कर्मी भी संक्रमित हो गये हैं. पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग के अलावे महिलाएं एवं बच्चे भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं.
लोगों से लगातार सावधानी बरतने की अपील की जा रही है़ जगह-जगह मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक लोगों को घर में रहने की हिदायत दी जा रही है़ लेकिन लोग इसे लेकर भी लापरवाह नजर आ रहे हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण से भयभीत होकर लोग अब वैक्सीन लगवाने में ज्यादा ध्यान दे रहे हैं.
दवा दुकानों में लोगों की बढ़ रही है भीड़ :
लोहरदगा जिला मे बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुए दवा दुकानों में लोगों की भीड़ बढ़ गयी है. लोग सर्दी, खांसी, बुखार और बदन दर्द की दवाएं ले रहे हैं. गोपाल स्टोर के संचालक मलय दत्ता लालू ने बताया कि किसी भी दवा की कमी नहीं है. लोग सावधानी बरतें, अनावश्यक घरों से बाहर न निकले. मास्क का हमेशा उपयोग करते रहें.
कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि :
मास्क का उपयोग एवं कोरोना टेस्टिंग की संख्या में वृद्धि लाने को लेकर विशेष अभियान चला रही है़ उपायुक्त लोहरदगा के निर्देश पर लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर आने-जानेवाले कुल 249 यात्रियों का सैंपल इकट्ठा किया गया. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर माइक के जरिये यात्रियों से मास्क पहनने और अपना कोरोना जांच कराने की अपील की जा रही है.
लोहरदगा रेलवे स्टेशन में प्रतिदिन आने-जाने वाले यात्रियों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया जा रहा है. इस कार्य के लिए रेलवे स्टेशन पर एक मेडिकल टीम प्रतिनियुक्त की गयी है. इस मौके पर रेलवे स्टेशन में नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, सदर सीओ प्रमेश कुशवाहा, सिटी मैनेजर विजय कुमार, स्टेशन मास्टर राॅबर्ट एक्का समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
Posted By : Sameer Oraon