लोहरदगा में पांच लाख के बिजली उपकरण की लूट, दुबांग पावर सब स्टेशन के गार्ड को बंधक बना दिया वारदात को अंजाम
दुबांग गांव में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत निर्माणाधीन 33 केवी के विद्युत पावर सब स्टेशन में रात्रि प्रहरी को बंधक बनाकर दस हथियारबंद अपराधियों ने लगभग पांच लाख रुपये की कीमत के बिजली उपकरणों की चोरी कर ली.
थाना क्षेत्र के बड़की चांपी पंचायत के दुबांग गांव में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत निर्माणाधीन 33 केवी के विद्युत पावर सब स्टेशन में रात्रि प्रहरी को बंधक बनाकर दस हथियारबंद अपराधियों ने लगभग पांच लाख रुपये की कीमत के बिजली उपकरणों की चोरी कर ली. अपराधियों ने एक पावर ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत प्रखंड के दुबांग गांव में श्री गोपी कृष्णा इंफ्राइस्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद कंपनी द्वारा 33 केवी का विद्युत पावर सब स्टेशन का निर्माण हो रहा था. दुबांग पावर सब स्टेशन से जिले के तीन प्रखंडो में कृषि कार्य के लिए अलग फीडर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति करने की योजना थी. एक साल पहले पावर सब स्टेशन में कार्य लगभग पूरा हो चुका था तथा सात माह पहले विद्युत आपूर्ति के ट्रायल किया गया था.
इसी बीच गुरुवार की देर रात लगभग नौ बजे एक पिकअप सवारी गाड़ी में सवार होकर एक दर्जन अपराधी पहुंचे तथा पावर सब स्टेशन के रात्रि प्रहरी रामदास यादव व महेंद्र यादव को हथियार के नोंक पर बंधक बनाते हुए एक पावर ट्रांसफार्मर को काटते हुए लगभग पांच लाख की लागत का कापर वायर निकालते हुए पावर ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके अलावा स्पीड ब्रेकर, पावर ट्रेकर, अल्युमिनियम का पाइप सहित अन्य कीमती सामान चुराते हुए वाहन में लोड कर अहले सुबह तीन बजे निकल गए.
कम्पनी के कनीय अभियंता अभिमन्यु बेहरा तथा सुरेश कुमार ने बताया कि लगभग पांच लाख रुपए के बिजली उपकरणों की चोरी हुई है. मौके पर कुड़ू थाना के पुअनि सिद्धू मुर्मू पहुंचे तथा रात्रि प्रहरी, कंपनी के अधिकारियों से जानकारी ली. थाना प्रभारी अनिल उरांव ने बताया कि दुबांग पावर सब स्टेशन से चोरों ने लगभग पांच लाख रुपये के बिजली उपकरणों की चोरी की है. थाना प्रभारी ने बताया कि यहां से सिर्फ पावर ट्रांसफार्मर के एक क्वायल की चोरी हुई है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.