लोहरदगा. जिले में अंतिम सोमवारी को शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. सुबह से ही श्रद्धालु शिवालय पहुंचने लगे. शिवालय पहुंचने के बाद विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर जिले एवं राज्य की खुशहाली की कामना की. सावन माह की अंतिम सोमवारी को लेकर मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. शहरी क्षेत्र के स्वयंभू महादेव, खखपरता मंदिर सहित अन्य मंदिरों में श्रद्धालु पहुंचे और पूजा अर्चना की. पूजा-अर्चना के बाद लोग रक्षाबंधन की तैयारी में जुट गए. दोपहर बाद निर्धारित समयानुसार राखी बांधने की शुरुआत की गयी. अंतिम सोमवारी एवं रक्षाबंधन को लेकर पुलिस प्रशासन ने चौक चौराहों व मंदिरों के आसपास पुलिस बल की तैनात की थी, ताकि किसी श्रद्धालु को पूजा पाठ करने में परेशानी का सामना करना ना पड़े.
बोल बम के जयकारे से गूंजे शिवालय
भंडरा. सावन माह की अंतिम सोमवारी पर अखिलेश्वर धाम सहित क्षेत्र के सभी शिवालय बोल बम के जयघोष से गूंज उठे. इस मौके पर अखिलेश्वर धाम को विशेष रूप से सजाया गया था. साथ ही कई जगहों पर शिव भक्तों द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया था. सुबह होते ही अखिलेश्वर धाम में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. भीड़ अधिक होने के कारण लोगों को पूजा करने के लिए कतार में खड़ा होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है