13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंईयां सम्मान योजना के आवेदन में सुधार को लेकर उमड़ रही भीड़

राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के आवेदन में सुधार को लेकर प्रखंड कार्यालय में महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है.

कुड़ू. राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के आवेदन में सुधार को लेकर प्रखंड कार्यालय में महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है. लंबित आवेदन मे सुधार को लेकर महिलाएं प्रखंड कार्यालय से लेकर प्रज्ञा तथा बैंक का चक्कर काटने को विवश हैं. गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों की भारी भीड़ आवेदन में सुधार को लेकर उमड़ पड़ी, इससे प्रखंड कार्यालय परिसर में अव्यवस्था का आलम बन गया, लेकिन बीडीओ प्रवेश कुमार साव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कर्मियों को निर्देश दिए कि महिलाओं की किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए. बताया जाता है कि प्रखंड के विभिन्न प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों ने 22075 आवेदन किया था, इसमें बीडीओ प्रवेश कुमार साव के माध्यम से 17428 आवेदन को अग्रसारित किया जा चुका है, जबकि 4628 आवेदन लंबित पड़ा हुआ है. लंबित आवेदन रहने के पीछे आवेदन की मूल प्रति प्रखंड कार्यालय में जमा नहीं होने से लेकर अन्य कारण बताया जा रहा है. बीडीओ प्रवेश कुमार साव के माध्यम से अग्रसारित 17428 आवेदन में लगभग 19000 आवेदन ऐसे हैं, जिन लाभुकों के खाते में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं पहुंच पायी है. इसके पीछे आवेदन के समय दिए गए बैंक खाता नंबर में गड़बड़ी, बैंक के आइएफइएसी कोड में गड़बड़ी, बैंक खाता का चालू नहीं रहना, बैंक खाता का ई-केवाइसी नही होने से लेकर अन्य कारण बताया जा रहा है. बीडीओ के माध्यम से अग्रसारित मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के जिन लाभुकों के खाता में राशि नहीं पहुंच पा रही है, ऐसे लाभुक महिलाएं प्रखंड कार्यालय से लेकर प्रज्ञा केंद्र तथा बैंक का चक्कर लगा रहीं हैं. गुरुवार को प्रखंड कार्यालय पहुंची मईया सम्मान योजना की लाभुकों शबनम खातुन, एतवरिया उरांव,सुनीता देवी, मंगरी उरांव, अंजनि देवी, मनिता देवी सहित अन्य ने बताया कि बैंक पहुंचे तो बताया गया कि आवेदन में गड़बड़ी है. ब्लॉक से सुधार कराएं, प्रखंड कार्यालय पहुंचे तो आवेदन में सुधार के लिए काफी भीड़ लगी हुई है. आधा घंटा कतार में खड़ा होने के बाद सुधार के लिए आवेदन दिया. बीडीओ प्रवेश कुमार साव ने बताया कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों द्धारा जमा किये गये आवेदन के आधार पर आनलाइन किया गया था. आवेदन में जो खाता नंबर, आअएफअएसी कोड, मोबाइल ननुर दिया गया था, उसे ही इंट्री किया गया है. सुधार के लिए जो आवेदन जमा हो रहे हैं, उसे उपायुक्त के निर्देश के बाद सुधार कराया जायेगा. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के आवेदन में सुधार के लिए विशेष शिविर का आयोजन राज्य सरकार के निर्देश पर किया जायेगा, इस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel