शनि देव मंदिर में उमड़ रही है भक्तों की भीड़
शनि देव की दुष्प्रभाव से अपने संतान की रक्षा के लिए भाई से भीख लेकर शनिदेव की पूजा करने की प्रचलन के तहत चट्टी शनिदेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.
भंडरा. शनि देव की दुष्प्रभाव से अपने संतान की रक्षा के लिए भाई से भीख लेकर शनिदेव की पूजा करने की प्रचलन के तहत चट्टी शनिदेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. श्रद्धालु प्रत्येक शनिवार को शनि देव के मंदिर में आकर पूजा अर्चना कर रहे हैं. प्रखंड के चट्टी गांव स्थित छोनी टंगरा में नवनिर्मित शारदा भवानी मंदिर मे विराजमान शनिदेव में लोगों की आस्था बढ़ने लगी है.पांच वर्ष पहले ही इस मंदिर की स्थापना की गयी है. आज भक्तों का इस मंदिर में हर शनिवार को जमावड़ा देखने को मिलता है. आस पास के दर्जनों गावों के भक्त चट्टी पहुंचकर कर पूरे विधि विधान से अपने आराध्य शनि देव की पूजा अर्चना कर रहे है .चट्टी में शनि देव के चमत्कार को देख लोगों की इस मंदिर के प्रति आस्था बढ़ने लगी है. चट्टी स्थित शनि मंदिर में हर शनिवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगती है. सभी अपने-अपने ढंग से शनि देव की उपासना करते हैं. भक्त तेल, तिल और गुड़ का अर्पण कर शनि देव को खुश कर उनकी पूजा करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है