पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा दलासो डैम : बीडीअो

प्रखंड के एक मात्र डैम चंदलासो पंचायत के चंदलासो डैम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की कवायदें शुरू हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 7:31 PM
an image

कुड़ू. प्रखंड के एक मात्र डैम चंदलासो पंचायत के चंदलासो डैम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की कवायदें शुरू हो गयी है. मंगलवार को बीडीओ प्रवेश कुमार साव ने अधिकारियों के साथ डैम का निरीक्षण करते हुए गांव के ग्रामीणों तथा पंचायत के प्रतिनिधियों से पूरी जानकारी लिए. ग्रामीणों तथा पंचायत के प्रतिनिधियों ने बीडीओ प्रवेश कुमार साव को बताया कि चंदलासो डैम लगभग 15 एकड़ मे फैला हुआ है. चंदलासो डैम से कुड़ू प्रखंड के तीन पंचायतों ककरगढ़ पंचायत के तीन गांव,चंदलासो पंचायत के दो गांव तथा उडुमुड़ू पंचायत के दो गांव के किसान सालोंभर खेती करते हैं. साथ ही सालोंभर मछली पालन होता है. कई ग्रामीणो के जिविका के साधन चंदलासो डैम है. सालोंभर डैम में पानी रहता है. पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करते हुए नौका बिहार तथा बोटिंग को सुविधा बहाल होने पर कई ग्रामीणों को रोजगार मिलता साथ ही क्षेत्र का नाम पर्यटन स्थल के रूप में होता. बीडीओ प्रवेश कुमार साव ने बताया कि चंदलासो डैम की खुबसूरती देखते ही बनती है. चंदलासो डैम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने को लेकर उपायुक्त डॉ बाघमारे प्रसाद कृष्ण को अवगत कराया जायेगा. साथ ही पर्यटन विभाग को पत्राचार किया जायेगा. मौके पर कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version